IPL 2020: आरसीबी ने मुंबई को दी मात, सुपर ओवर में सिर्फ 7 रन बना सकी थी रोहित शर्मा की टीम

आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स को सुपर ओवर में मात दी। दुबई में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 201 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित ओवर में 201 रन बना सकी। मैच टाई हो गया। यह इस सीजन का दूसरा सुपर ओवर था।

दुबई. आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने मुंबई इंडियन्स को सुपर ओवर में मात दी। दुबई में खेले गए इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 201 रन बनाए। जवाब में मुंबई की टीम निर्धारित ओवर में 201 रन बना सकी। मैच टाई हो गया। यह इस सीजन का दूसरा सुपर ओवर था। इससे पहले दिल्ली और पंजाब के बीच सुपरओवर हुआ था। मुंबई की ओर से सबसे ज्यादा ईशान किशन ने 58 गेंद पर 99 रन और पोलार्ड ने 24 गेंद पर 60 रन बनाए। 

सुपर ओवर : पोलार्ड और हार्दिक पंड्या स्ट्राइक पर उतरे
बॉल 1 : 1 रन
बॉल 2: 1 रन
बॉल 3: कोई रन नहीं
बॉल 4: 4
बॉल 5: पोलार्ड आउट 
बॉल 6: 1 रन (बाई)

Latest Videos

सुपर ओवर : विराट और डिविलियर्स क्रीज पर 
बॉल 1 : 1 रन
बॉल 2: 1 रन
बॉल 3: कोई रन नहीं
बॉल 4: 4
बॉल 5: 1 
बॉल 6: 1 रन 

आरसीबी की ओर से तीन खिलाड़ियों ने जड़े पचासा
इससे पहले आरसीबी की ओर से सबसे ज्यादा रन एबी डिविलियर्स ने बनाए। डिविलियर्स ने 24 गेंद पर 55 रन बनाए। वहीं, देवदत्त पडिकल ने 40 गेंद पर 54 रन और फिंच ने 35 गेंद पर 52 रन बनाए। विराट कोहली 11 गेंद पर 3 रन बना सके। शिवम दुबे ने आखिरी ओवरों में 10 गेंद पर 27 रन बना डाले। 

मुंबई की ओर से ट्रेंट बोल्ट सबसे सफल रहे। उन्होंने 4 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, राहुल चाहर ने 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट लिया। जसप्रीत बुमराह मैच में महंगे साबित हुए, उन्होंने 4 ओवर में 42 रन दिए। वहीं, जेम्स पेटिंगशन ने 4 ओवर में 51 रन खर्च किए। 

आरसीबी ने 5 ओवर में बनाए 78 रन
आरसीबी ने आखिरी 5 ओवर में 78 रन बनाए। आरसीबी ने आखिरी 7 ओवर में 105 रन बनाए। टीम को फिंच और देवदत्त ने तेज शुरुआत दी थी। दोनों ने मिलकर 6 ओवर में 59 रन बनाए थे। 

 हेड टू हेड
आंकड़ों की बात करें तो आरसीबी के खिलाफ मुंबई का पलड़ा भारी है। दोनों के बीच अब तक 25 मैच खेले गए हैं। इनमें से मुंबई ने 16 और आरसीबी ने 9 मैच जीते हैं। वहीं, आखिरी 5 मैच की बात करें तो 4 में मुंबई और 1 में आरसीबी ने जीत हासिल की है। 

टीमें: 

मुंबई- रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्विंटन डी कॉक, हार्दिक पांड्या, कीरन पोलार्ड, क्रूणाल पांड्या, जसप्रीत बुमराह, राहुल चहर, ट्रेंट बोल्ट।

आरसीबी-  देवदत्त पडिकल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, इशुरु उडाना, नवदीप सैनी, एडम  जंपा, यजुवेंद्र चहल।

2 शेरों की जंग में ROHIT पर भारी पड़े VIRAT, सुपर ओवर में Bangalore जीता

"

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम