KXIP Vs RR : राजस्थान ने 3 गेंद पहले 224 रन का लक्ष्य हासिल किया, IPL में यह अब तक का सबसे बड़ा रन चेज

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को राजस्थान (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मैच खेला जा रहा है। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। राजस्थान में बटलर की वापसी हो गई है। वहींं, डेविड मिलर को बाहर कर दिया गया है। पंजाब ने कोई परिवर्तन नहीं किया है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 27, 2020 11:11 AM IST / Updated: Sep 28 2020, 09:04 AM IST

दुबई. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को राजस्थान (RR) ने किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) को 4 विकेट से मात दे दी। पंजाब ने पहले खेलते हुए 223 रन बनाए थे। राजस्थान ने 3 गेंद रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया। आईपीएल के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा रन चेज है। इससे पहले राजस्थान ने 2015 में डेक्कन के खिलाफ 215 रन चेज किए थे। 

पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 223 रन बनाए। पंजाब की ओर से मयंक अग्रवाल ने 106 रन, लोकेश राहुल ने 69 रन, ग्लेन मैक्सवेल ने 13 रन और निकोलस पूरन ने 25 रन बनाए। मयंक अग्रवाल ने करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 50 गेंद पर 106 रन बनाए। अग्रवाल ने अपनी पारी में 10 चौके और 7 छक्के लगाए। अग्रवाल ने सिर्फ 45 गेंद पर शतक लगाया। इसी के साथ वे आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

राहुल-अग्रवाल ने जोड़े 183 रन
पंजाब ने राजस्थान के खिलाफ पहले विकेट के लिए 183 रन जोड़े। यह इस आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी है। आईपीएल इतिहास में पंजाब के लिए सबसे बड़ी साझेदारी की बात करें तो 2011 में गिलक्रिस्ट और एस मार्श के बीच दूसरे विकेट के लिए 202 रन की साझेदारी की थी। दोनों ने यह पारी आरसीबी के खिलाफ 2011 में खेली थी। 

राजस्थान की ओर से सैमसन, तेवतिया और स्मिथ ने खेली शानदार पारी
राजस्थान ने 19.3 गेंद पर 6 विकेट खोकर 226 रन बना दिए। राजस्थान की ओर से स्टीव स्मिथ ने 27 गेंद पर 50 रन, संजू सैमसन ने 42 गेंद पर 85 रन, राहुल तेवतिया ने 31 में 53 रन, रॉविन उथप्पा ने 9, जोफ्रा आर्चर ने 13 रन बनाए। 

टीमें इस प्रकार हैं -

किंग्स इलेवन पंजाब

केएल राहुल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, शेल्डन कॉट्रेल, क्रिस गेल, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, करुण नायर, जेम्स नीशाम, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), ईशान पोरेल, अर्शदीप सिंह, मुरुगन अश्विन, कृष्णप्पा गौतम, हरप्रीत बरार, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, सरफराज खान, मनदीप सिंह, दर्शन नलकंडे, रवि बिश्नोई, सिमरन सिंह (विकेटकीपर), जगदीश सुचित, तजिंदर सिंह, हार्डस विलजोन।

स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर, रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, जोफ्रा आर्चर, यशस्वी जायसवाल, मनन वोहरा, कार्तिक त्यागी, आकाश सिंह, ओशेन थॉमस, एंड्रयू टाई, डेविड मिलर, टॉम कुरेन, अनिरुद्ध जोशी, श्रेयस गोपाल, रियान पराग, वरुण आरोन, शशांक सिंह, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, मयंक मार्कंडेय।




17वें ओवर तक जीत रहा था पंजाब लेकिन इस बल्लेबाज ने धो डाला और छीन ली जीत 

"

Share this article
click me!