IPL 2020: RCB ने राजस्थान को 7 विकेट से दी मात, एबी डिविलियर्स ने 22 गेंद पर जड़े 55 रन

Published : Oct 17, 2020, 03:21 PM ISTUpdated : Oct 17, 2020, 07:19 PM IST
IPL 2020: RCB ने राजस्थान को 7 विकेट से दी मात, एबी डिविलियर्स ने 22 गेंद पर जड़े 55 रन

सार

आईपीएल में शनिवार को आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। आरसीबी ने 19.4 गेंद में 7 विकेट रहते हुए ये लक्ष्य हासिल कर लिया।

दुबई. आईपीएल में शनिवार को आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से मात दी। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। राजस्थान ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 177 रन बनाए। आरसीबी ने 19.4 गेंद में 7 विकेट रहते हुए ये लक्ष्य हासिल कर लिया। आरसीबी की ओर से एबी डिविलियर्स ने 22 गेंद पर 55 रन बनाए। इसके अलावा विराट कोहली ने 43, देवदत्त पडिकल ने 35, गुरकीरत सिंह मान ने 19 रन की पारी खेली।

राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा रन कप्तान स्टीव स्मिथ ने बनाए। स्मिथ ने 36 गेंद पर 56 रन बनाए। उनके अलावा रॉबिन उथप्पा ने 41 रन, स्टोक्स ने 15 रन, संजू सैमसन ने 9, बटलर ने 24 रन, राहुल तेवतिया ने 19 रन बनाए। आरसीबी की ओर से क्रिस मॉरिस सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके। इसके अलावा चहल ने दो विकेट लिए।

टीमें
आरसीबी ने दो बदलाव किए: एरोन फिंच, देवदत्त पडिकल, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, शहबाज अहमद, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी, यजुवेंद्र चहल।  

राजस्थान: बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, कार्तिक त्यागी।

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: कैमरून ग्रीन-पथीराना पर पैसों की बरसात, जानें किस टीम ने किसे खरीदा?
IND vs SA: इकाना स्टेडियम में भारत का दबदबा, रिकॉर्ड देख डरेंगे अफ्रीकी