शादी से पहले ही मंगेतर को लेकर परेशान हो गए चहल, एक पोस्ट से खुद ही हो गए ट्रोल

Published : Oct 30, 2020, 11:18 AM IST
शादी से पहले ही मंगेतर को लेकर परेशान हो गए चहल, एक पोस्ट से खुद ही हो गए ट्रोल

सार

युजवेंद्र चहल अपनी होने वाली पत्नी के फेक अकाउंट से बहुत परेशान हो रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर इसे बंद करने की अपील की है। दरअसल, धनाश्री वर्मा के नाम से ट्विटर पर एक फेक आईडी बनी हुई है। चहल ने इस आईडी को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर इससे बचने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि 'धनश्री वर्मा9 वाली आईडी फेक है, इसकी रिपोर्ट करें। धन्यवाद।'लेकिन चहल के पोस्ट करने से वो खुद ही ट्रोल हो गए।

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2020 के बीच फैंस अपने फेवरेट प्लेयर को सोशल मीडिया पर स्टॉक करना भी नहीं भूलते हैं। आरसीबी के स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra chahal) और उनकी मंगेतर धनाश्री वर्मा (Dhanashree verma)सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहते हैं। हाल ही में धनाश्री के लिए युजी थोड़ा परेशान नजर आए और अपने ट्विटर पर उनकी सेफ्टी के लिए पोस्ट भी किया। लेकिन ये क्या, चहल के पोस्ट करने से वो खुद ही ट्रोल हो गए। आइए आपको बताते है, युजवेंद्र चहल ने धनाश्री के लिए क्या पोस्ट किया था।

चहल ने की धनाश्री के फेक अकाउंट बंद करने की अपील
आईपीएल के बीच युजवेंद्र चहल अपनी होने वाली पत्नी के फेक अकाउंट से बहुत परेशान हो रहे हैं। उन्होंने हाल ही में ट्वीट कर इसे बंद करने की अपील की है। दरअसल, धनाश्री वर्मा के नाम से ट्विटर पर एक फेक आईडी बनी हुई है। चहल ने इस आईडी को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर कर इससे बचने की अपील की है। उन्होंने लिखा कि 'धनश्री वर्मा9 वाली आईडी फेक है, इसकी रिपोर्ट करें। धन्यवाद।'

फैंस बोले- आप ड्रीम 11 पर टीम बनाओ, रिपोर्ट हम करवा देते हैं
युजवेंद्र चहल के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर वह जमकर ट्रोल हो रहे है। फैंस उन्हें कई तरह के कमेंट सेंड कर रहे हैं।

एक यूजर ने लिखा कि 'भाभी को बोल दीजिए कि ट्विटर पर आ जाए, तो लोग फेक आईडी फॉलो नहीं करेंगे।'

एक ने जेठा लाल की उदास तस्वीर लगाते हुए लिखा कि 'इसलिए उन्होंने मुझे फॉलो बैक किया था। '

एक यूजर ने लिखा कि 'आप ड्रीम इलेवन पर टीम बना लों, रिपोर्ट हम करवाते हैं।'

वहीं, एक ने लिखा कि 'ओरिजन वाली तो आपके पास है ना, फिर क्या दिक्कत है सर '

PREV

Recommended Stories

IPL 2026 मिनी ऑक्शन में 5 अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों पर रहेंगी सबकी नजर
IPL 2026 Mini Auction: 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला, जानें नीलामी के बारे में सब कुछ