मंगेतर ने खींची चहल की ऐसी तस्वीर, देखते ही क्रिस गेल ने जड़ दिया ताना- अब तुम घर जा सकते हो

Published : Nov 09, 2020, 03:27 PM ISTUpdated : Nov 09, 2020, 03:32 PM IST
मंगेतर ने खींची चहल की ऐसी तस्वीर, देखते ही क्रिस गेल ने जड़ दिया ताना-  अब तुम घर जा सकते हो

सार

युजवेंद्र चहल की मंगेतर धनाश्री ने उनकी एक ऐसी तस्वीर खींची जिस पर युनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने भी कमेंट किया कि 'अब तुम घर जा सकते हो'। वहीं, उनकी मंगेतर ने लिखा कि 'आपके फोन से फोटो खींच कर मैं बहुत खुश हूं'। 

स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के 13वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सपना एक बार फिर अधूरा रह गया। इस बार भी टीम बिना ट्रॉफी के ही सीरीज से बाहर हो गई। वहीं, 10 नवंबर को होने वाले फाइनल और 27 नवंबर को सिडनी रवाना होने के लिए आरसीबी के कई खिलाड़ी अब भी यूएई में मौजूद है। इन्हीं में से एक है टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल (yuzvendra chahal), जो इस वक्त भी दुबई में अपनी होने वाली वाइफ के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। हाल ही में चहल की मंगेतर धनाश्री (dhanashree verma) ने उनकी एक ऐसी तस्वीर खींची जिस पर युनिवर्सल बॉस क्रिस गेल ने भी कमेंट कर उन्हें ये बड़ी नसीहत दे दी।

सनसैट के दौरान इस तरह उदास नजर आए चहल
आईपीएल में आरसीबी की करारी हार के बाद हर जगह टीम के लिए तरह-तरह की बातें की जा रही है। इस हार से टीम के प्लेयर भी काफी मायूस हैं। हाल ही में युजवेंद्र चहल ने अपनी एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। जिसमें वह थोड़े उदास नजर आ रहे है। ढलते सूरज के साथ उनकी ये तस्वीर किसी और ने नहीं बल्कि उनकी होने वाली पत्नी ने ही क्लिक की है। युजी की इस फोटो पर हजारों-लाखों लोग लाइक और कमेंट कर चुके हैं।

युनिर्वसल बॉस ने इस तरह लिए चहल के मजे़
चहल के फैंस के साथ -साथ किंग्स इलवेन पंजाब और पूर्व में आरसीबी का हिस्सा रहे क्रिस गेल (chris gayle) ने भी कमेंट किया। उनका कमेंट देख कर लग रहा है कि वह युजी की जमकर खिंचाई कर रहे हैं। गेल ने चहल की तस्वीर पर कमेंट किया कि 'अब तुम घर जा सकते हो'। वहीं, उनकी मंगेतर ने लिखा कि 'आपके फोन से फोटो खींच कर मैं बहुत खुश हूं'। बता दें कि गेल की टीम भी आईपीएल से बाहर हो गई है लेकिन वो अभी भी अपने गाने की शूटिंग के लिए वहां मौजूद है। वही, युजवेंद्र चहल भी 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए दुबई से ही रवाना होंगे। हालांकि इस दौरान टीम मेंबर अपने परिवार को अपने साथ नहीं ले जा पाएंगे।

आईपीएल से जुड़ी और खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

IPL से पहले महिला T20 का फाइनल, सुपरनोवाज और ट्रेलब्लेजर्स के बीच होगा मुकाबला

जब मैच के बीच में बच्चे की तरह बीवी से लिपट गए थे मुकेश अंबानी, टीम को इस तरह करते दिखे थे चीयर

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11
भारत के लिए अब कब खेलेंगे RO-KO? जानें विराट कोहली और रोहित शर्मा का अपकमिंग वनडे शेड्यूल