- Home
- Sports
- Cricket
- जब मैच के बीच में बच्चे की तरह बीवी से लिपट गए थे मुकेश अंबानी, टीम को इस तरह करते दिखे थे चीयर
जब मैच के बीच में बच्चे की तरह बीवी से लिपट गए थे मुकेश अंबानी, टीम को इस तरह करते दिखे थे चीयर
- FB
- TW
- Linkdin
नीता अंबानी बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) के साथ अपनी टीम मुंबई इंडियंस का अहम प्लेऑफ मैच देखने यूएई पहुंची थी। उनकी उपस्थिति एक बार फिर रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम के लिए लकी चार्म साबित हुई। इस मैच में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 57 रनों से हारया और छठी बार फाइनल में क्वालीफाई किया। अब मुंबई का फाइनल मुकाबला दिल्ली के साथ होने वाला है।
मैच के दौरान नीता अंबानी और उनके बेटों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती है। कभी मैच में मंत्र पढ़ती, तो कभी टोना-टोटका करती नीता की फोटोज पर फैंस भी जमकर लाइक और कमेंट करते हैं।
अक्सर टीम को चीयर करने नीता ही पहुंचती हैं। मुंबई के मालिक मुकेश अंबानी को कम ही बार टीम को सपोर्ट करते स्टेडियम में देखा गया है। लेकिन एक बार मुंबई को चीयर करने आए मुकेश अंबानी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।
मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 5 मई 2013 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मैच में टीम के मालिक मुकेश अंबानी पहुंचे थे। इस दौरान अपनी टीम को जीतता देख वो और उनकी पत्नी बहुत खुश नजर आए थे।
नीता ने मैच के दौरान कई बार अपने पति को गले लगाया और मुकेश अंबानी भी किसी बच्चे की तरह ही उनसे लिपटे नजर आए।
मुकेश मुंबई इंडियंस का मैच वीआईपी गैलरी से देखते नजर आए है यहां उनके साथ उनकी वाइफ और सिक्युरिटी स्टाफ नजर आया।
इस बार भी नीता अंबानी यूएई में टीम को सपोर्ट करने मौजूद है, लेकिन उनके पति वहां नहीं है। अब देखना होगा कि इस बार वो मुंबई को चीयर करने आते है या नहीं।
बता दें कि मुंबई और दिल्ली दोनों की आईपीएल की बेस्ट टीमों में से एक है। जहां मुंबई के पास अपनी परफेक्ट-11 के साथ रिकॉर्ड 5वीं बार खिताब जीतने का मौका है। वहीं, श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली की नजर अपने पहले खिताब पर है। टीम के ओपनर शिखर धवन ने लगातार 2 शतक लगाए हैं और उनके होने से टीम को बड़ा सपोर्ट मिल रहा है।