आईपीएल 2020 में धोनी का आखिरी मैच, संन्यास की अफवाह उड़ने पर दिया जवाब

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सीएसके की कप्तानी से हटने के संकेत दे दिए है। धोनी से स्पष्ट किया कि हमें अपने खिलाड़ियों में थोड़ा बदलाव करके अगले 10 साल की योजना बनानी होगी। अब समय अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी देने का है। हालांकि अपने आगे खेलने पर धोनी ने कहा कि यह उनका इस फ्रेंचाइजी की तरफ से आखिरी मैच नहीं है।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने सीएसके की कप्तानी से हटने के संकेत दे दिए है। अबु आबी में रविवार को हुए मैच में शानदार जीत के बाद भी सीएसके का आईपीएल के इस सीजन का सफर खत्म हो गया। चैन्नई ने 9 विकेट से पंजाब (Kings xi punjab) के खिलाफ इस मैच में जीत दर्ज की। लेकिन फिर भी वह इस सीजन प्ले ऑफ में नहीं पहुंच पाई। इस दौरान चैन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के कप्तान एमएस धोनी ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने सीएसके की कप्तानी छोड़ने के भी संकेत दिए। 

युवा खिलाड़ी के हाथ में सौंप सकते हैं कमान
आईपीएल 2020 (IPL2020) के अपने सफर के बारे में बोलते हुए महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि 'यह हमारे लिए मुश्किल सफर रहा। मुझे नहीं लगता कि हम अपनी पूरी क्षमता से खेलें, हमने टूर्नामेंट की शुरुआत में कई गलतियां की, लेकिन आखिरी के चार मैच दिखाते हैं कि हम खुद को इस टूर्नामेंट में कहां देखना चाहते थे। अगर आप बहुत ज्यादा पिछड़ जाते हैं, तो मुश्किल हो जाता है कि आप खुद को पुश कर सकें और अच्छा प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने आगे कहा कि, 'मुझे गर्व है जिस तरह से युवा क्रिकेटर्स खेलें। हम नए फॉर्मूला और थ्योरी के साथ आना चाहते हैं'। धोनी की इन बातों को सुनकर लग रहा है कि आईपीएल 2021 के लिए टीम में बड़े बदलाव किए जाएंगे और टीम की कप्तानी भी युवा खिलाड़ी के हाथ में सौंपी जा सकती है।

Latest Videos

धोनी ने कई खिलाड़ियों को अपनी जर्सी दी
महेंद्र सिंह धोनी ने इस टूर्नामेंट के दौरान कई खिलाड़ियों को अपनी जर्सी दी जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि वह संन्यास की घोषणा कर सकते हैं। हालांकि अपने आगे खेलने पर धोनी ने कहा कि यह उनका इस फ्रेंचाइजी की तरफ से आखिरी मैच नहीं है। एंकर और पूर्व गेंदबाज डैनी मॉरिसन ने जब धोनी से पूछा कि क्या किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ ये उनका आखिरी मैच है? तो उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर नहीं। बता दें कि धोनी की कप्तानी में सीएसके ने 3 बार आईपीएल का खिताब जीता है, लेकिन धोनी से स्पष्ट किया कि हमें अपने खिलाड़ियों में थोड़ा बदलाव करके अगले 10 साल की योजना बनानी होगी। अब समय अगली पीढ़ी को जिम्मेदारी देने का है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी