तो यूं चोटिल हो गए हैं रोहित शर्मा, सामने आई घाव से भरे पैर की तस्वीर

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए, लेकिन इस दौरान मैदान के बाहर वह टीम के साथ जरूर बैठे दिखाई दिए। उनकी इंजरी को लेकर तमाम तरह के सवाल किए जा रहे है, लेकिन मैच के दौरान उनका घाव से भरा पैर देखा गया। लेफ्ट पैर के घुटने में लगी चोट से वह काफी परेशान नजर आए। 
 

स्पोर्ट्स डेस्क : मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोटिल हैं और हैमस्ट्रिंग की चोट (hamstring injury) के चलते ही वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मैच नहीं खेल पाए, लेकिन इस दौरान मैदान के बाहर वह टीम के साथ जरूर बैठे दिखाई दिए। उनकी इंजरी को लेकर तमाम तरह के सवाल किए जा रहे है, लेकिन मैच के दौरान उनका घाव से भरा पैर देखा गया। लेफ्ट पैर के घुटने में लगी चोट से वह काफी परेशान नजर आए। बता दें कि इसी चोट के  चलते वह आईपीएल (IPL2020) के बाकी के मैच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले सीरीज से बाहर है।

क्या कहते हैं डॉक्टर्स
रोहित शर्मा की हैमस्ट्रिंग की चोट के चलते वह अभी रिलेक्स कर रहे हैं। उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी गई है, नहीं तो उनकी इंजरी और बढ़ सकती हैं। भारतीय टीम के फिजियो नितिन पटेल ने उन्हें तीन सप्‍ताह रेस्ट करने को कहा है। उनकी मेडिकल रिपोर्ट चयन समिति को सौंपी गई थी, जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रोहित का नाम शामिल नहीं किया गया। आईपीएल के बीच में उनके चोटिल होने से टीम और फैंस को झटका लगा है। ऐसे में सवाल यह खड़ा होता है कि जब रोहित शर्मा एक महीने बाद खेली जाने वाली सीरीज के लिए फिट नहीं हैं तो आईपीएल के बाकी मैचों में हिस्सा कैसे लेंगे?

Latest Videos

यूं चोटिल हो गए थे रोहित शर्मा
रोहित की ये चोट आज की नहीं बल्कि पुरानी है, जिससे वह अभी तक उभर नहीं पाए हैं। दरअसल, रोहित शर्मा को न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी में आखिरी ट्वेंटी-20 मैच खेलते हुए चोट लगी थी और वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाए थे। आईपीएल में रोहित शर्मा ने करीब 6 महीने के बाद मैदान पर वापसी की, इस दौरान उनकी फिटनेस को लेकर कई तरह के सवाल किए गए। लॉकडाउन के दौरान रोहित शर्मा का वजन भी काफी बढ़ गया है, जिसके बाद पूर्व सलामी बल्लेबाजी वीरेंद्र सहवाग ने उन्हें निशाने पर लेते हुए 'वडा पाव' तक कह दिया था।

प्लेऑफ में मुंबई की जगह पक्की
28 अक्टूबर को खेले गए आईपीएल 2020 के 48वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को पांच विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली है। बेंगलुरु ने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस मैच में मुंबई की कप्तानी किरॉन पोलार्ड कर रहे थे, जिन्होंने एबी डिविलियर्स का बड़ा विकेट लिया था। इस बीच टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा मैदान के बाहर से टीम की हौसला अफजाई कर रहे थे। टीम की जीत से रोहित शर्मा भी बेहद खुश नजर आए।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी