मैदान पर होगी भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान की वापसी, T-20 लीग में लेंगे हिस्सा

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान क्रिकेट में वापसी करने वाले हैं। वह श्रीलंका में होने वाली टी20 सीरीज एलपीएल (LPL) में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी का हिस्सा होंगे। इरफान पठान ने इसी साल सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था।

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत में आईपीएल (IPL) के शानदार सीजन्स के बाद अब श्रीलंका (Sri Lanka) में भी टी20 लीग शुरू होने वाली है। इस सीरीज का नाम लंका प्रीमियर लीग (Lanka Premier League) होगा। इसमें दुनियाभर के तमाम क्रिकेटर्स शामिल होंगे। भारतीय टीम के टॉप ऑलराउंडरों में से एक इरफान पठान (Irfan pathan) भी इस सीरीज में क्रिकेट पिच पर नजर आएंगे। जी हां, 35 साल की उम्र में ही क्रिकेट से संन्यास लेने वाले इरफान पठान एक बार फिर मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने खुद अपनी वापसी का ऐलान किया है। बता दें कि पठान ने इसी साल सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। लेकिन अब उनकी वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

इस टीम का हिस्सा होंगे पठान
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान इस बार एलपीएल (LPL) में कैंडी टस्कर्स फ्रेंचाइजी (kandy tuskers) का हिस्सा होंगे। उन्होंने बयान जारी कर कहा कि 'मैं एलपीएल में कैंडी फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं। हमारे पास टीम में कुछ और शानदार खिलाड़ी हैं और मैं इस नए अनुभव को पाने के लिए उत्सुक हूं।' बता दें कि श्रीलंका के पूर्व कप्तान हसन तिलकरत्ने भी कैंडी टस्कर्स कोचिंग स्टाफ का हिस्सा हैं। वहीं, इस टीम के मालिक सोहेल खान हैं। इरफान के टीम में होने पर उन्होंने कहा कि 'इरफान के शामिल किए जाने से न केवल स्क्वाड की मारक क्षमता बढ़ेगी, बल्कि उनका अनुभव टीम के लिए बहुत बड़ी संपत्ति होगी।'

Latest Videos

ये दिग्गज खिलाड़ी भी होंगे टीम का हिस्सा
एलपीएल में कैंडी टस्कर्स की तरफ से इरफान पठान के अलावा कई और दिग्गज खिलाड़ी खेलने वाले हैं। यूनिवर्सल बॉस क्रिस गेल भी इसी टीम का हिस्सा होंगे, जबकि लोकल स्टार के रूप में टीम के साथ कुसल परेरा होंगे। इसके साथ ही कुसल मेंडिस और नुनाव प्रदीप और इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट भी टीम में शामिल है। गेल फिलहाल आईपीएल में किंग्स इलवेन पंजाब का हिस्सा हैं। वहीं, इरफान पठान आईपीएल में कमेंट्री करते हैं।

21 नवंबर से शुरू होगी लंका प्रीमियर लीग
10 नवंबर को आईपीएल खत्म होने के बाद यहां से कुछ  खिलाड़ी सीधे श्रीलंका के लिए रवाना होंगे। एलपीएल 21 नवंबर से 13 दिसंबर तक चलेगा। कोरोना महामारी को देखते हुए 23 दिन की इस सीरीज के सभी मैच महिंदा राजपक्षे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम हंबनटोटा और कैंडी के पल्लेकल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। बात दें कि ये एलपीएल का पहला सीजन है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी