हैदराबाद को हराकर पॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंची मुंबई, जानिए किस स्थान पर कौन है सी टीम

Published : Oct 05, 2020, 04:03 AM ISTUpdated : Oct 06, 2020, 05:29 PM IST
हैदराबाद को हराकर पॉइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंची मुंबई, जानिए किस स्थान पर कौन है सी टीम

सार

मुंबई हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर पॉइंट टेबल पर नंबर एक पर पहुंच गई है। वहीं, लगातार हार का सामना कर रही चेन्नई ने इस सीजन का दूसरा मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर जगह बनाई।

दुबई. आईपीएल में रविवार को दो मैच खेले गए। पहला मैच मुंबई इंडियन्स और सनराइज हैदराबाद के बीच हुआ। दूसरा मैच चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच हुआ। जहां मुंबई हैदराबाद के खिलाफ जीत हासिल कर पॉइंट टेबल पर नंबर एक पर पहुंच गई है। वहीं, लगातार हार का सामना कर रही चेन्नई ने इस सीजन का दूसरा मैच जीतकर पॉइंट टेबल में 6वें स्थान पर जगह बनाई।

मुंबई के 6 पॉइंट हैं। वहीं, दूसरे नंबर पर दिल्ली है। दिल्ली ने 4 मैच में 3 में जीत हासिल कर 6 पॉइंट अर्जित किए हैं। हालांकि, रेटिंग के आधार पर दिल्ली दूसरे स्थान पर है। 

बेंगलुरु तीसरे और कोलकाता चौथे स्थान पर
अन्य टीमों की बात करें तो 6 अंकों के साथ बेंगलुरु पॉइंट टेबल में तीसरे और कोलकाता चार अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। हाल ही में दो मैच गंवा चुकी राजस्थान 5वें स्थान पर खिसक गई है। जबकि चेन्नई 6वें स्थान पर है। हैदराबाद 7वें और पंजाब आखिरी स्थान पर है।

 

 

आज मुंबई vs राजस्थान: एक्सपर्ट ने बताया ये टीम पड़ सकती है भारी

"

 

PREV

Recommended Stories

IPL हो या टेस्ट, 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज कौन हैं?
IND vs SA, T20I: हार्दिक-शुभमन की वापसी तय, साउथ अफ्रीका के खिलाफ कैसी होगी भारत की प्लेइंग 11