IPL MI vs RR: मुंबई इंडियंस की लगातार तीसरी जीत, 57 रनों से राजस्थान को दी शिकस्त

आईपीएल के 13वें सीजन का 20वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत लिया है. मुंबई ने 57 रनों से राजस्थान रॉयल्स (RR) को शिकस्त दी है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन का टारगेट दिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 6, 2020 5:24 PM IST / Updated: Oct 07 2020, 10:19 AM IST

अबूधाबी. आईपीएल के 13वें सीजन का 20वां मैच मुंबई इंडियंस (MI) ने जीत लिया है. मुंबई ने 57 रनों से राजस्थान रॉयल्स (RR) को शिकस्त दी है। मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 194 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम 136 रनों पर सिमट गई। राजस्थान की ओर से जोस बटलर 70 और जोफ्रा आर्चर 24 को छोड़कर कोई बल्लेबाज 20 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका। 

मुंबई इंडियंस ने अपनी पारी में 4 विकेट गंवाकर 193 रन बनाए। टीम के लिए सूर्यकुमार यादव ने सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली। यह आईपीएल में उनका बेस्ट स्कोर है। सूर्यकुमार ने आईपीएल में अपनी 8वीं फिफ्टी लगाई। सूर्यकुमार ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 38 बॉल पर 75 रन की नाबाद पार्टनरशिप की। उनके अलावा रोहित शर्मा ने 35, हार्दिक पंड्या ने 30 और क्विंटन डिकॉक ने 23 रन की पारी खेली। इनके दम पर मुंबई ने 4 विकेट पर 193 रन बनाए। राजस्थान के लिए स्पिनर श्रेयस गोपाल ने 2 विकेट लिए, जबकि जोफ्रा आर्चर और कार्तिक त्यागी को 1-1 विकेट मिला।

हैट्रिक से चूके श्रेयस गोपाल
स्पिनर श्रेयस गोपाल ने मुंबई के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 28 रन देकर 2 विकेट लिए। गोपाल ने अपने तीसरे ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर लगातार दो विकेट लिए। उन्होंने रोहित शर्मा (35) को राहुल तेवतिया और ईशान किशन को शून्य पर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। हैट्रिक बॉल को सूर्यकुमार यादव ने डिफेंड किया।कार्तिक त्यागी का डेब्यू मैच था।

दोनों टीमें:
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

राजस्थान: जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), महिपाल लोमरोर, टॉम करन, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और कार्तिक त्यागी।

 

Pollard का कैच, Suryakumar के 79 रन, Pandya नई गेंद से गेंदबाजी, एक्सपर्ट ने बताए Mumbai की जीत के ये कारण 

"


 

Share this article
click me!