आईएसएल में अबतक की सबसे बड़ी जीत, नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड FC ने SC ईस्ट बंगाल को 2-0 से हराया

हीरो इंडियन सुपर लीग में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने ईस्ट बंगाल को 2-0 से करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ये टीम अब टॉप 2 में आ गई है। वहीं, ईस्ट बंगाल की टीम अभी तक के सीजन में एक भी गोल या एक भी मैच नहीं जीत पाई है। क्लब में अब भी ये टीम आखिरी पायदान पर है। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 6, 2020 3:15 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : हीरो इंडियन सुपर लीग (Hero Indian Super League) में शनिवार को खेले गए फुटबॉल मैच में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड (NorthEast United FC) ने ईस्ट बंगाल को करारी शिकस्त दी। इस मैच में नॉर्थ ईस्ट की टीम ने 2 शानदार गोल किए। इस जीत के साथ ये टीम अब टॉप 2 में आ गई है। वहीं, ईस्ट बंगाल (SC East Bengal) की टीम अभी तक के सीजन में एक भी गोल या एक भी मैच नहीं जीत पाई है। क्लब में अब भी ये टीम आखिरी पायदान पर है। 

नौंथोई के लिए कही ये बड़ी बात
युवा विंगर निन्थोन्गांबा मीटीई जिसे नौंथोई के नाम से जाना जाता है, उन्होंने 33 वें मिनट में ही नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के लिए शानदार गोल किया। कोच ने उनकी परफॉर्मेंस पर कहा कि “वह एक अद्भुत खिलाड़ी हैं। निन्थोई एक ऐसे खिलाड़ी है जो भारत के भविष्य का प्रतिनिधित्व कर सकता है। वह अटैक में अच्छे है और डिफेंस के रूप से भी सुधार कर रहे हैं।

3 प्वाइंट्स की उम्मीद में थी नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने वास्को के तिलक मैदान स्टेडियम में खेले गए मैच (ISL 2020-21 ) में अपनी मजबूत शुरुआत जारी रखी। वहीं, टीम के मुख्य कोच जेरार्ड नूस ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि उनकी टीम तीनों अंकों की हकदार है। उन्होंने कहा कि “हम निश्चित रूप से तीन प्वाइंट्स लेने के योग्य हैं। हमने कई अच्छे काम किए लेकिन हमें काम करते रहना है। यह सिर्फ सीजन की शुरुआत है और हम एक मजबूत टीम को बना रहे हैं, और मैं पूरी तरह से आश्वस्त हूं कि हमारा प्रदर्शन शानदार था। ”

Share this article
click me!