सुनील छेत्री के शानदार गोल से बेंगलुरू ने खोला खाता, आईएसएल में दर्ज की पहली जीत

हीरो इंडियन सुपर लीग में बेंगलुरू और चेन्नईयिन के बीच खेले मैच में सुनील छेत्री के दूसरे हाफ में पेनल्टी से किये गये गोल की बदौलत बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच में चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर सत्र की पहली जीत हासिल की।

Asianet News Hindi | Published : Dec 5, 2020 3:07 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : हीरो इंडियन सुपर लीग (Hero Indian Super League) फुटबॉल मैच में चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर बेंगलुरू एफसी (Bengaluru FC) ने सीजन की पहली जीत हासिल की। इस मैच में भारतीय स्ट्राइकर सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने 56वें मिनट में पेनल्टी गोल किया, जिससे टीम ने ये मैच जीता। हालांकि चेन्नई (Chennaiyin) की टीम 60वें मिनट में बरबारी करने के करीब पहुंच गयी थी लेकिन बेंगलुरू के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने टीम के लिए ये गोल बचा लिया। बराबरी के प्रयास में चेन्नईयिन लगातार गोल करने का प्रयास करती रही, लेकिन उसे जीत नहीं मिल पाई। 

मैच के शुरुआत में ही लगा चेन्नईयिन को बड़ा झटका
इस मैच में चैन्नई के अनिरद्ध थापा को चोट के कारण सिर्फ 16 मिनट में पिच को छोड़ना पड़ा और चेन्नईयिन को जल्द ही बड़ा झटका लगा। हालांकि, राफेल क्रिवेलारो ने 18वें मिनट में खेल के पहले शॉट को बॉक्स के किनारे तक पहुंचा, लेकिन बेंगलुरु के गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू ने इसे बचा लिया।

Latest Videos

इसके बाद बेंगलुरू ने भी टीम में अपना दबदबा बनाना शुरू किया और दूसरे हाफ में सुनील छेत्री के पेनल्टी से किये गये गोल की बदौलत बेंगलुरू एफसी ने शुक्रवार को हीरो इंडियन सुपर लीग फुटबॉल मैच (ISL 2020-21) में चेन्नईयिन एफसी को 1-0 से हराकर सत्र की पहली जीत हासिल की। 

ऐसा था दोनों टीमों का लाइन अप
चेन्नईयन FC XI 

विशाल कैथ, रीगन सिंह, एली सबिया, एन्स सिपोविक, जेरी लालरिंजुला; अनिरुद्ध थापा, दीपक तंगरी, राफेल क्रिवेलारो, लल्लिअनज़ुआला छंगटे; एस्माएल गॉनक्लेव्स, जकुब सिल्वेस्ट्र

बेंगलुरु FC XI 
गुरप्रीत सिंह संधू, हरमनजोत खाबरा, एरिक पर्टालु, जुआनन; राहुल भाके, डिमास डेलगाडो, सुरेश वांगजाम, आशिक कुरुनियान; क्लीटन सिल्वा, डेसहॉर्न ब्राउन, सुनील छेत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां