
Green stone fancy necklace: सिंपल से लेकर भारी साड़ियों में कई बार ज्वेलरी सलेक्शन को लेकर कंफ्यूजन क्रिएट हो जाता है। अगर आप कम दाम में राजसी ठाठ दिखा सकती हैं। अपने ज्वेलरी बॉक्स में गोल्ड-सिल्वर के साथ ही आर्टिफिशियल ग्रीन स्टोन वाले नेकलेस जरूर रखें। जानिए फैंसी ग्रीन स्टोन नेकलेस के डिफरेंट डिजाइन के बारे में।
आप साड़ी पहन रही हो या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस, सफेद और हरे रंग के स्टोन वाले चोकर पहन आपको रॉयल फीलिंग आएगी। आप एक या 2 लेयर डिजाइन पसंद के हिसाब से खरीदें। ग्रीन स्टोन के चोकर आपको 500 से 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। इसे अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखें और डिफरेंट आउटफिट्स के साथ ट्राई करके देखें।
ग्रीन स्टोन चोकर में आपको फ्लोरल डिजाइन भी मिल जाएंगे जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। ऐसे डिजाइन आप फैंसी लुक के लिए खरीद सकती हैं। हजार रुपए की कीमत में फ्लोरल डिजाइन के नेकलेस ऑनलाइन या फिर मार्केट से खरीद के रख लें। साथ में मैचिंग इयररिंग्स पहन अपने सिंपल लुक को इनहेंस करें।
स्क्वायर कट के ग्रीन स्टोन चोकर भी दिखने में हसीन लगते हैं। आप ग्रीन स्टोन के चोकर को किसी भी ड्रेस के साथ ही एथनिक लुक संग पेयर कर सकती हैं। ऐसे स्टोन नेकलेस कभी भी पुराने नहीं होते हैं। साथ में स्क्वायर लुक वाले स्टड्स भी पहनें और लोगों से तारीफ पाएं।