चाहे पहनें सिंपल या भारी साड़ी, अमीरों वाले ठाठ देंगे हरे नग के फैंसी नेकलेस

Published : Mar 27, 2025, 12:42 PM IST
green stone fancy necklace for saree look

सार

Fancy necklace for saree look: ग्रीन स्टोन फैंसी नेकलेस के साथ अपने ट्रेडिशनल और वेस्टर्न लुक को रॉयल टच दें। स्क्वायर कट, फ्लोरल डिजाइन और ग्रीन-व्हाइट स्टोन चोकर स्टाइलिश और क्लासिक लुक के लिए परफेक्ट हैं।

Green stone fancy necklace: सिंपल से लेकर भारी साड़ियों में कई बार ज्वेलरी सलेक्शन को लेकर कंफ्यूजन क्रिएट हो जाता है। अगर आप कम दाम में राजसी ठाठ दिखा सकती हैं। अपने ज्वेलरी बॉक्स में गोल्ड-सिल्वर के साथ ही आर्टिफिशियल ग्रीन स्टोन वाले नेकलेस जरूर रखें। जानिए फैंसी ग्रीन स्टोन नेकलेस के डिफरेंट डिजाइन के बारे में। 

ग्रीन-व्हाइट स्टोन चोकर (Green-White Stone Choker)

आप साड़ी पहन रही हो या फिर कोई वेस्टर्न ड्रेस, सफेद और हरे रंग के स्टोन वाले चोकर पहन आपको रॉयल फीलिंग आएगी। आप एक या 2 लेयर डिजाइन पसंद के हिसाब से खरीदें। ग्रीन स्टोन के चोकर आपको 500 से 1000 रुपए के अंदर मिल जाएंगे। इसे अपने ज्वेलरी बॉक्स में जरूर रखें और डिफरेंट आउटफिट्स के साथ ट्राई करके देखें।

फ्लोरल डिजाइन ग्रीन स्टोन नेकलेस (Floral Design Green Stone Necklace)

ग्रीन स्टोन चोकर में आपको फ्लोरल डिजाइन भी मिल जाएंगे जो दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। ऐसे डिजाइन आप फैंसी लुक के लिए खरीद सकती हैं। हजार रुपए की कीमत में फ्लोरल डिजाइन के नेकलेस ऑनलाइन या फिर मार्केट से खरीद के रख लें। साथ में मैचिंग इयररिंग्स पहन अपने सिंपल लुक को इनहेंस करें। 

स्क्वायर ग्रीन स्टोन चोकर (Square Green Stone Choker)

 स्क्वायर कट के ग्रीन स्टोन चोकर भी दिखने में हसीन लगते हैं। आप ग्रीन स्टोन के चोकर को किसी भी ड्रेस के साथ ही एथनिक लुक संग पेयर कर सकती हैं। ऐसे स्टोन नेकलेस कभी भी पुराने नहीं होते हैं। साथ में स्क्वायर लुक वाले स्टड्स भी पहनें और लोगों से तारीफ पाएं। 

PREV

Recommended Stories

Mangalsutra Necklace: सुहाग संग फैशन! चुनें मंगलसूत्र नेकलेस
जड़ाऊ इयररिंग की 7 गोल्ड प्लेटेड डिजाइन, हर लुक में मिलेगी खूबसूरती