चतरा में रोड कंस्ट्रक्शन साइड पर माओवादियों का उत्पात, जेसीबी- ट्रैक्टर में लगाई आग, इस वजह से किया हमला

झारखंड के चतरा में सोमवार की रात सनसनीखेज वारदात हुई। लावालौंग थाना क्षेत्र के करमाही में हथियारबंद नक्सलवादियों ने रोड कंस्ट्रक्शन साइड पर हमला जमकर उत्पात मचाते हुए दो वाहनों को आग लगा दी। इसके साथ ही मजदूरों के साथ मारपीट की।

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2022 2:01 PM IST

चतरा (Chatra). झारखंड के चतरा जिले में सोमवार की रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। जिले के लावालौंग पुलिस थाना के अंतर्गत करमाही में हथियारबंद माओवादियों ने रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर जमकर उत्पात मचाया। वहां सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मंगलवार के दिन पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी गई। लावालौंग पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रंगदारी के चलते किया हमला, वाहनों को किया आग के हवाले
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि करमाही के जंगलों में रोड निर्माण का काम चल रहा था। सोमवार की रात अचनाक से 15-20 से हथियारबंद नक्सलवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइड पर धावा बोल दिया। साइट पर हमला करते हुए माओवादियों ने वहां काम में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की। इसके साथ ही वहां निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी (JCB), एक ट्रैक्टर (tractor) को आग के हवाले कर दिया । कुछ घंटों तक वहां उत्पात मचाने के बाद सभी माओवादी जंगल में भागकर फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी ( रंगदारी) की मांग की थी। जब कंपनी ने माओवादियों को इसका भुगतान नहीं किया जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

Latest Videos

फरवरी तक में पूरा करना था प्रोजेक्ट, 5 करोड़ की लागत से बनना है सड़क
करमाही के जंगल में बनने वाली सड़क का कॉन्ट्रैक्ट ठेका वर्णवाल कंस्ट्रक्शन को मिला हुआ है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है। कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि सड़क निर्माण फरवरी अंत तक पूरा करना था पर इस घटना के चलते निर्माण कार्य में देरी हो सकती है। यह रोड लुटु से तिलैया तक 5.5 करोड़ की लागत से बनाई जाना है।

मामले की जांच कर रहे अनुविबागीय पुलिस अधिकारी अविनाश कुमार के लीडरशिप में सुरक्षाकर्मियों के साथ घटना में शामिल माओवादियों को पकड़ने के लिए जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े- चाईबासा में कोबरा कमांडो ने बरामद किए 12 आईडी, नुकसान पहुंचाने के लिए किए थे प्लांट, जवानों ने किया डिफ्यूज

Share this article
click me!

Latest Videos

'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर