
चतरा (Chatra). झारखंड के चतरा जिले में सोमवार की रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। जिले के लावालौंग पुलिस थाना के अंतर्गत करमाही में हथियारबंद माओवादियों ने रोड कंस्ट्रक्शन साइट पर हमला कर जमकर उत्पात मचाया। वहां सड़क निर्माण में लगे वाहनों को आग के हवाले कर दिया। घटना के बाद मंगलवार के दिन पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की। पुलिस टीम ने आरोपियों की तलाशी शुरू कर दी गई। लावालौंग पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रंगदारी के चलते किया हमला, वाहनों को किया आग के हवाले
मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि करमाही के जंगलों में रोड निर्माण का काम चल रहा था। सोमवार की रात अचनाक से 15-20 से हथियारबंद नक्सलवादियों ने कंस्ट्रक्शन साइड पर धावा बोल दिया। साइट पर हमला करते हुए माओवादियों ने वहां काम में लगे मजदूरों के साथ मारपीट की। इसके साथ ही वहां निर्माण कार्य में लगी दो जेसीबी (JCB), एक ट्रैक्टर (tractor) को आग के हवाले कर दिया । कुछ घंटों तक वहां उत्पात मचाने के बाद सभी माओवादी जंगल में भागकर फरार हो गए। पुलिस का मानना है कि कंस्ट्रक्शन कंपनी से लेवी ( रंगदारी) की मांग की थी। जब कंपनी ने माओवादियों को इसका भुगतान नहीं किया जिसके चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।
फरवरी तक में पूरा करना था प्रोजेक्ट, 5 करोड़ की लागत से बनना है सड़क
करमाही के जंगल में बनने वाली सड़क का कॉन्ट्रैक्ट ठेका वर्णवाल कंस्ट्रक्शन को मिला हुआ है। यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई जा रही है। कंपनी के एक अधिकारी का कहना है कि सड़क निर्माण फरवरी अंत तक पूरा करना था पर इस घटना के चलते निर्माण कार्य में देरी हो सकती है। यह रोड लुटु से तिलैया तक 5.5 करोड़ की लागत से बनाई जाना है।
मामले की जांच कर रहे अनुविबागीय पुलिस अधिकारी अविनाश कुमार के लीडरशिप में सुरक्षाकर्मियों के साथ घटना में शामिल माओवादियों को पकड़ने के लिए जंगलों में सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।