CISCE में किसी को 100 में से 100 नंबर मिले तो कोई 4 घंटे करता था पढ़ाई, टॉपर ने बताई कैसे की एग्जाम की तैयारी

झारखंड के 90. 08 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। झारखंड के कुल  52 स्कूलों के 4865 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। छात्रों का पास प्रतिशत 99.18 रहा। टॉप करने वाले छात्रों ने बताया कि उन्होंने किस तरह से पढ़ाई की। 

रांची (झारखंड). काउंसिल फॉर थे इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) बोर्ड ने 24 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट जारी किया। इसमें झारखंड के 90. 08 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए। झारखंड के कुल  52 स्कूलों के 4865 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया था। छात्रों का पास प्रतिशत 99.18 रहा। जबकि छात्राओं का पास प्रतिशत 98.97 रहा। साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकाय में विद्यार्थियों का प्रदर्शन बेहतर रहा। नेशनल टॉप 3 में झारखंड के 4 विद्यार्थियों ने जगह बनाने में कामयाबी पाई है। इनमें जमशेदपुर के लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र दिव्यांश मिश्रा, लोयला स्कूल जमशेदपुर की छात्रा वंशिका, लिटिल फ्लावर स्कूल के छात्र आरको मुखोपाध्याय और संत फ्रांसिस स्कूल देवघर की छात्रा खुशी मुंद्रा शामिल है। जबकि सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल जमशेदपुर की छात्रा स्वस्तिका भद्रा और लोयला स्कूल जमशेदपुर की छात्रा की हिमानी दास को 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। जानकारी होगी इस बार कोविड-19 बोर्ड की ओर से 2 टर्म में परीक्षाएं ली गई थी। दोनों टर्म को बराबर वेटेज देकर फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया है। (फोटो टॉपर दिव्यांश मिश्रा की है। इन्हें दो सब्जेक्ट में 100 में से 100 मार्क्स मिले हैं।)

रोज चार घंटे पढ़ती थी सेकेंड टॉपर वंशिका
लोयला स्कूल जमशेदपुर की छात्रा वंशिका ने सीआई एससीई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में कॉमर्स 99.5 प्रतिशत अंक लाकर देश में सेकंड टॉपर हुई है। वंशिका के पिता कृष्ण कुमार टाटा स्टील के कर्मचारी हैं जबकि मां सरिता गुप्ता गृहणी है। वंशिका ने बताया कि माता-पिता के मार्गदर्शन में ही वह पढ़ाई करती थी। वह पढ़ाई के साथ खेलकूद में राज्य का प्रतिनिधित्व भी कर चुकी हैं। उसने झारखंड की ओर से राष्ट्रीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भाग लिया था। वह एथलेटिक्स में 400 मीटर के स्कूल खेल की विजेता रह चुकी हैं। वंशिका ने बताया कि वह रोज 4 घंटे पढ़ती थी। किसी प्रकार का डाउट होने पर शिक्षक- शिक्षिकाओं से फोन पर डाउट क्लियर करती थी। वह दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम करना चाहती हैं। 

Latest Videos

दिव्यांश को इकोनॉमिक्स और गणित में मिले 100 में 100
लिटिल फ्लावर स्कूल जमशेदपुर के छात्र दिव्यांश मिश्रा ने कॉमर्स में 99.5 प्रतिशत अंक लाकर देश में दूसरा स्थान हासिल किया है। दिव्यांश को गणित में 100, इंग्लिश में 99, इकोनॉमिक्स में 100 और कॉमर्स में 99 कुल 398 नंबर मिले हैं। दिव्यांश ने बताया कि भविष्य में वह सीए बनना चाहता है उसके पिता कुमार हर्षवर्धन नोएडा में टीवीएस कंपनी में काम करते हैं और उसकी मां शिप्रा मिश्रा गृहणी है। दिव्यांश ने बताया कि वह रोजाना 4 घंटे पढ़ता था। कुल रहने के लिए वह रोजाना जिम भी करता था। उसके माता-पिता ने भी पढ़ाई को लेकर कभी परेशान नहीं दिया। इसलिए वह हमेशा कूल रह कर पढ़ाई की। 

ऐसे तैयार हुई सूची
इस बार इंग्लिश और बेस्ट 3 विषयों में मिले अंक के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया गया। वहीं साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम की जगह कुल अंकों के आधार पर सूची तैयार की गई है। वहीं, सेमेस्टर टू के परीक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र भी चेक के लिए 30 जुलाई तक आईसीएसई की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढे़ं-  CBSE 12th Result 2022: 12वीं के नंबर से नहीं हैं खुश तो दे सकते हैं कंपार्टमेंट एग्जाम, जानें डेट और टाइम

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025