जमशेदपुर की शॉकिंग खबर: महिला सिपाही के फ्लैट में बंद था ताला, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो इस हाल में मिले 3 लोग

महिला सिपाही दो दिनों से ड्यूटी नहीं जा रही थी। पड़ोस के लोगों ने बताया कि घर में बाहर से ताला लगा था जिस कारण से हमें लगा ये लोग बाहर गए हैं। फिलहाल पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लिया है। मामले की जांच हो रही है। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 22, 2022 4:44 AM IST / Updated: Jul 22 2022, 10:57 AM IST

जमशेदपुर. एसएसपी ऑफिस के शियाकत कोषांग में कार्यरत महिला सिपाही सविता रानी हेंब्रम (36), उनकी मां लाखिया मुर्मु (60) और बेटी (13) की निर्मम हत्या कर दी गई। मामला तब उजागर हुआ जब पुलिस 21 जुलाई की देर रात गोलमुरी पुलिस लाइन के बी ब्लॉक के पहले तल्ले में स्थित बंद फ्लैट नंबर जे-5 पहुंची। फ्लैट में बाहर से ताला लगा हुआ था। पुलिस ताला तोड़ फ्लैट के भीतर घुसी तो तीनों का शव पाया। तीनों की हत्या धारदार हथियार से की गई है। सूचना पर एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी के विजय शंकर मौके पर पहुंचे। 

जांच के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रेम संबंध या पारिवारिक विवाद में तीनों की हत्या करने की बात बताई जा रही है। महिला पुलिस कर्मी का शव पलंग पर पड़ा था जबकि उनकी माँ और बेटी का शव जमीन पर पड़ा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फ्लैट में बाहर से ताला लगा फरार हो गया।

महिला सिपाही दो दिनों से नहीं जा रही थी ड्यूटी 
एसएसपी ऑफिस के शिकायत कोषांग में तैनात महिला पुलिसकर्मी सविता रानी हेंब्रम पिछले 2 दिनों से ड्यूटी नहीं जा रही थी। जिसके बाद सविता के सहकर्मियों ने उसके परिजनों को फोन कर उसके ऑफिस नहीं आने की बात बताई। फिर देर रात परिवार के लोग फ्लैट पहुंचे तो फ्लैट कर दरवाजा बंद पाया। पुलिस को बुलाया गया दरवाजा तोड़ सभी भीतर घुसे तो तीनों का शव देख सहम गए। आशंका जताई जा रही है कि दो दिनों पूर्व ही तीनों की हत्या की गई है। वही पड़ोसियों के अनुसार पिछले दो दिनों से फ्लैट में किसी प्रकार की हलचल नहीं थी। ताला बाहर से लगा था तो उन्हें लगा कि सभी कहीं बाहर गए होंगे। 

महिला पुलिसकर्मी को अनुकंपा पर मिली थी नौकरी
सविता रानी हेंब्रम को अनुकंपा पर नौकरी मिली थी। उसके पति कैलाश हेंब्रम की हत्या उग्रवादियों ने 14 साल पहले कर दी थी। उसके पति नागरिक सुरक्षा समिति के सदस्य थे। पति की की मौत के बाद अनुकंपा पर सविता को नौकरी मिली थी। घटना की सूचना पर बागबेड़ा में रहने वाली सविता की बहन रानो मार्डी समेत अन्य परिजन घटना स्थल पर पहुंचे। रानो मार्डी ने बताया कि पति के मौत के वक़्त उसकी बहन गर्भवती थी। बच्ची को जन्म देने के बाद उसने अनुकंपा पर पति को नौकरी ज्वाइन की थी। इधर, पुलिस आज तीनों शवों का पोस्टमार्टम कराएगी। प्रभात कुमार, एसएसपी ने बताया कि बंद फ्लैट में तीनों शव मिले हैं। धारदार हथियार से तीनों की हत्या की गई है। हत्या के कारणों पता लगाया जा रहा है। हत्यारे जल्द पकड़े जाएंगे।

इसे भी पढ़ें-  स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी दिए जाने पर झारखंड शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई... हटाए जाएंगे 16 सीआरसीसी

Share this article
click me!