
गुमला( Jharkhand). झारखंड में एक दिल दहला वाली घटना सामने आई है। दुर्गा पूजा के अवसर पर पूजा मंडप में सार्वजनिक रूप से एक के बाद एक बकरे की बलि देने के दौरान एक ऐसा हादसा हुआ कि बकरे की जगह 3 वर्षीय मासूम की जान चली गई। बच्चे को अस्पताल ले जाया रहा था, लेकिन बच्चे की रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पूजा मंडप में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ममाले की जांच में जुटी हुई है।
मामला गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लालपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार यहां दुर्गा पूजा के अवसर पर दुर्गा पूजा मंडप में हर साल बकरे की बलि लोगों द्वारा दी जाती है। इस बार इसी परंपरा के तहत दुर्गा पूजा मंडप में बकरे की बलि दी जा रही थी। 2 बकरों की बलि दी जा चुकी थी। तीसरे बकरे की बलि के लिए जब चापड़ से बकरे की गर्दन पर प्रहार किया गया तो चापड़ का बेंत टूट गया। इसके बाद चापड़ भीड़ में खड़े 3 वर्षीय बच्चे विमल उरांव के गले में जा लगा। जिसके बाद विमल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे को इलाज के लिए तत्काल घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पांडाल में बच्चे को चोट लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई। बच्चे के घर के लोग चीख पुकार करने लगे। बच्चे ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद वहां कोहराम मच गया। इस मामले में थाना प्रभारी अमित चौधरी ने मीडिया से बताया कि बहुत ही दुखद घटना हुई है। बलि देने के दौरान यह घटना घटी। एक बच्चे की मौत हो गई है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है कि घटना आखिरकार कैसे हुई।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।