कौन हैं ये महिला IAS अफसर जो खेत में खुद लगा रहीं धान, लोगों को खूब भा रहा अंदाज...देखिए तस्वीरें

झारखंड की पूर्वी सिंहभूम जिले में इस वक्त महिला किसानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब जिले की डीसी और आईएएस अफसर विजया जाधव खुद खेत में धान रोपने लगीं। यह देख महिलाओं का हौसला बढ़ गया।

पूर्वी सिंहभूम (झारखंड). पूर्वी सिंहभूम जिले के डीसी विजया जाधव  का महिला किसानों के साथ खेतों में धान रोपने का वीडियो वायरल हुआ है। डीसी महिला किसानों के साथ खाली पैर खेत में धान रोशनी करती दिख रही हैं। उनके स्वागत महिला किसानों ने पारंपरिक गीत भी गाया। डीसी को अपने साथ धान रोकनी करता महिला का किसानें काफी उत्साहित थी। ग्रामीण डीसी की खूब प्रशंशा कर रहे हैं। डीसी जिले के गुड़ाबांधा प्रखंड का दौरा किया। गांव में किसानों को खेतों में धान रोकता देख इसी खुद को रोक नहीं पाई और अपनी गाड़ी से उतर धान रोकने के लिए खेत में चली गई। अचानक डीसी को अपने साथ खेत में काम करता देख महिला किसानों का उत्साह देखते ही बन रहा था। ग्रामीण वीडियो बनाने लगे। कई अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे।

मोबाइल की रौशनी में बच्चों को पढ़ाया
जनकारी हो कि बीते दिनों घाटशिला दौरे के दौरान डीसी में एक सरकारी स्कूल के बच्चों को मोबाइल की रौशनी में पढ़ाया था। दौरे के क्रम में वे अचानक स्कूल पहुंच गई थी।  स्कूल में बिजली नहीं होने के कारण डीसी ने मोबाइल की रोशनी में बच्चों को कुछ देर के लिए पढ़ाया था। उनकी इस कार्य की भी काफी प्रशंसा की गई थी। 

Latest Videos

मार्च माह बनी थी जिले की डीसी
विजय यादव को मार्च 2022 में जिले का डीसी बनाया गया था। इससे पहले यहां सूरज कुमार डीसी थे। विजया जादव इसके पहले निदेशक, नगरीय प्रशासन, नगर विकास एवं आवास विभाग, झारखंड, डीडीसी हजारीबाग व एसडीएम गिरिडीह के पद पर रहीं। जिला दंडाधिकारी के रूप में उनका पूर्वी सिंहभूम पहला पदस्थापन है। वे 2015 बैच की आइएएस अधिकारी हैं। वे मूल रुप से महाराष्ट्र की रहने वाली हैं।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या हिजबुल्लाह की कमान संभालेगा नसरल्लाह का बेटा? । Hassan Nasrallah । Hezbollah news
PM Modi के सामने Loksabha में विपक्ष लगाता रहा जय भीम के नारे, चेतावनी भी बेअसर । Ambedkar Amit Shah
LIVE 🔴: गौरव गोगोई और प्रमोद तिवारी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'मिट्टी का आशियाना, साइकिल की सवारी' कौन हैं प्रताप सारंगी जो संसद में हुए घायल । Rahul Gandhi
LIVE 🔴: "भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा" पर चर्चा