झारखंड का शॉकिंग मामलाः अवैध तरीके से ले जा रहे मवेशियों से भरा टैंकर पकड़ाया, भूसे जैसे ठूंस रखे थे गाड़ी में

झारखंड के जमशेदपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आय़ा है, जहां एक टैकर में अवैध तरीके से भरकर  21  मवेशियों को ले जाया जा रहा था।राज्य पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इसकों जब्त किया है। वही एक आरोपी भी पकड़ाया है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 25, 2022 2:49 PM IST / Updated: Oct 25 2022, 08:20 PM IST

पूर्वी सिंहभूम. झारखंडज के पूर्वी सिंहभूम जिले में पुलिस कार्यवाही द्वारा एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां एक टैंकर को रोककर चेक किया गया तो उसके हाल देखकर पुलिस वाले भी चौक गए क्योंकि उसमें 20 से भी ज्यादा की संख्या में मवेशी भरे हुए थे, जो कि अवैध तरीके से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जा रहे थे। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए वाहन को जब्त कर लिया साथ ही मवेशियों को गौशाला में शिफ्ट करवाया। मामले में एक आरोपी को अरेस्ट किया गया है।

 21 से ज्यादा मवेशी भरे थे, दो की गई जान
मामले में जानकारी देते  हुए बहरागोड़ा के एक पुलिस अधिकारी संतान कुमार तिवारी ने बताया कि स्टींगर से जानकारी मिली की पूर्वी सिंहभूम से तस्करी के लिए वाहन से अवैध रूप से मवेशियों को ले जाया जा रहा है। सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए एक टीम बना कर मौके पर रवाना कर दिया। जहां पर जांच दल को देखते ही आरोपी ट्रकर ड्राइवर ने वहां से भागने की कोशिश की। पर पुलिस ने उसका पीछा कर उसे अरेस्ट कर लिया। साथ ही उसके वाहन को चेक किया तो उसमें 21 से ज्यादा मवेशी ठूंस ठूंस कर  भरे हुए थे। जिसमें से दो की जान भी चली गई थी। 

मवेशियों का कराया पोस्टमार्टम, गौशाला में किया शिफ्ट
वहीं वाहन को जब्त करने के साथ पुलिस ने उसमें भरे सभी मवेशियों को उससे बाहर निकाला इसके साथ ही वेटेनरी डॉक्टरों की टीम के द्वारा दो मृत पाए गए मवेशियों का पोस्टमार्टम कराया गया। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दम घुटने के कारण उनकी जान चली गई है। वहीं बचे हुए मवेशियों को बहरागोड़ा से 35 किलोमीटर दूर चाकुलिया में एक गौशाला में स्थानांतरित कर दिया गया।

आरोपी से पूछताछ में ये आया सामने
पुलिस ने बताया कि टैंकर ओड़िशा से पश्चिम बंगाल के लिए झारखंड के रास्ते होकर जा रहा था। जिसकी जानकारी मिली तो उसे ओडिशा से पश्चिम बंगाल के रास्ते में जिले से 90 किलोमीटर दूर बहरागोड़ा थाने के पास ही जब्त कर लिया गया जिसमें एक  ड्राइवर जिसकी पहचान ओडिशा निवासी शेख मिराज के रूप में हुई उसने पुलिस पूछताछ में इस अवैध व्यापार में कई अन्य लोगों के नाम बताए है। पुलिस ने उनकी जानकारी नहीं साझा की है, सबकी गिरफ्तारी के बाद ही पुलिस इनकी जानकारी देगी।

मामले की जांच कर रहे संतान कुमार तिवारी ने बताया कि आरोपियों को अरेस्ट करने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। 

यह भी पढ़े- ये नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा...राजस्थान में दिवाली के अगले दिन होती है खौफनाक परंपरा, करते है सुतली बम युद्ध

Share this article
click me!