मां ये लोग मुझे मार डालेंगे...बेटी अकसर रोते हुए यह बात कहती रही..लेकिन कोई समझ नहीं सका

Published : Mar 03, 2020, 01:18 PM IST
मां ये लोग मुझे मार डालेंगे...बेटी अकसर रोते हुए यह बात कहती रही..लेकिन कोई समझ नहीं सका

सार

काश! मां-बाप अपनी बेटी का दर्द समझ पाते..तो वो आज जिंदा होती। कोडरमा में 20 साल की महिला की दहेज को लेकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।


कोडरमा, झारखंड. दहेज के लालच में 20 साल की एक नवविवाहिता की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मरकच्चो थाना क्षेत्र के नावडीह गांव की है। आरोप है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस के मुताबिक, अंजलि कुमारी की 10 महीने पहले ही नावागढ़ निवासी रवि कुमार राणा से शादी हुई थी। घटना रविवार रात की है। सोमवार को सूचना मिलने पर पुलिस और मृतका के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी शिवबालक प्रसाद यादव ने बताया कि महिला की लाश कमरे में खाट पर पड़ी थी। घटना के बाद घर के सभी सदस्य गायब हो गए। मृतका का पति दूसरे प्रदेश में काम करता है।


बुलेट के लिए पति करता था प्रताड़ित
मृतका की मां प्रमिला देवी जयनगर थाना क्षेत्र के रूपाडीह में रहती हैं। उन्होंने अपनी बेटी की मौत के लिए दामाद और बाकी ससुरालवालों को जिम्मेदार बताया है। आरोप है कि उसकी गला दबाकर हत्या की गई। बताते हैं कि अंजलि और रवि की अप्रैल 2019 में शादी हुई थी। आरोप है कि पति शादी के बाद से ही बुलेट मोटरसाइकिल की मांग को लेकर अंजलि को परेशान करने लगा था। कई बार उसे पीट गया। मारने की धमकी दी गई। यह जानकारी लगने पर मृतका के परिजनों ने कई बार ससुरालपक्ष के लोगों को समझाने की कोशिश की थी।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

देश को झकझोर देने वाली खबर: बेटे के शव को सब्जी के थैले में लेकर घर पहुंचा बेबस पिता
2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव