पूजा पांडाल के पास से अगवा नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई ये आपबीती

Published : Oct 03, 2022, 04:19 PM IST
पूजा पांडाल के पास से अगवा नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई ये आपबीती

सार

गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के सरईदोहर गांव में दुर्गा पूजा स्थल से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर कुछ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने लड़की को किसी ने कुछ न कहने की धमकी देते हुए छोड़ दिया।

गढ़वा(Jharkhand). झारखंड में महिला सुरक्षा के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के सरईदोहर गांव में दुर्गा पूजा स्थल से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर कुछ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने लड़की को किसी ने कुछ न कहने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। पीड़िता ने ये आपबीती परिजनों को बताई तो वह स्तब्ध रह गए। सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता के मुताबिक वह गांव में लगे पूजा पांडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थी। रात 12 बजे के आसपास जब कार्यक्रम का समापन हुआ तो पूजा स्थल से ही गांव के 2 युवकों ने उसका जबरन अपहरण कर लिया। उसे पूजा स्थल से लगभग 200 मीटर दूर एक खेत में ले जाया गया और उसके साथ वहां कई बार रेप किया गया। जिसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह वहां से फरार हो गए। 

कई लोगों से मांगी मदद लेकिन नहीं मिली 
पीड़िता के मुताबिक कि जब उसे पूजा स्थल के पास से जबरन खींचकर ले जाया जा रहा था तो वहां कई लोग मौजूद थे। उसने सभी से मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आरोपियों ने लगभग 4 घंटे बाद उसे छोड़ा। आरोपियों ने धमकी भी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। बदहवास पीड़िता खुद घर पहुंची। अगले दिन पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

अभी भी खतरे में परिवार की जान 
पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे और उसके परिवार को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। चिनिया थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। 2 आरोपियों छवि सिंह और लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना को लेकर कई अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स
गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया