पूजा पांडाल के पास से अगवा नाबालिग लड़की से गैंगरेप, पीड़िता ने पुलिस को सुनाई ये आपबीती

गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के सरईदोहर गांव में दुर्गा पूजा स्थल से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर कुछ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने लड़की को किसी ने कुछ न कहने की धमकी देते हुए छोड़ दिया।

गढ़वा(Jharkhand). झारखंड में महिला सुरक्षा के तमाम दावे खोखले साबित हो रहे हैं। गढ़वा जिले के चिनिया थाना क्षेत्र के सरईदोहर गांव में दुर्गा पूजा स्थल से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर कुछ लोगों ने उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद आरोपियों ने लड़की को किसी ने कुछ न कहने की धमकी देते हुए छोड़ दिया। पीड़िता ने ये आपबीती परिजनों को बताई तो वह स्तब्ध रह गए। सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पीड़िता के मुताबिक वह गांव में लगे पूजा पांडाल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने गई थी। रात 12 बजे के आसपास जब कार्यक्रम का समापन हुआ तो पूजा स्थल से ही गांव के 2 युवकों ने उसका जबरन अपहरण कर लिया। उसे पूजा स्थल से लगभग 200 मीटर दूर एक खेत में ले जाया गया और उसके साथ वहां कई बार रेप किया गया। जिसके बाद आरोपियों ने धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह वहां से फरार हो गए। 

Latest Videos

कई लोगों से मांगी मदद लेकिन नहीं मिली 
पीड़िता के मुताबिक कि जब उसे पूजा स्थल के पास से जबरन खींचकर ले जाया जा रहा था तो वहां कई लोग मौजूद थे। उसने सभी से मदद की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। आरोपियों ने लगभग 4 घंटे बाद उसे छोड़ा। आरोपियों ने धमकी भी दी कि अगर घटना के बारे में किसी को बताया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। बदहवास पीड़िता खुद घर पहुंची। अगले दिन पीड़िता ने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई।

अभी भी खतरे में परिवार की जान 
पीड़िता का कहना है कि आरोपी उसे और उसके परिवार को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। चिनिया थाना प्रभारी वीरेंद्र हांसदा ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की है। 2 आरोपियों छवि सिंह और लक्ष्मण सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले की पोक्सो एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। इस घटना को लेकर कई अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पेशवाई का अद्भुत वीडियोः साधुओं का शंखनाद-सिर पर रुद्राश्र की पगड़ी
महाकुंभ 2025: पेशवाई के दौरान महिला विंग ने बरपाया कहर, क्या ढोल बजाया
LIVE: Chief Election Commissioner के ऑफिस पहुंचे Arvind Kejriwal ने पूछे सवाल !
महाकुंभ 2025: पेशवाई का अद्भुत VIDEO, ढोल की थाप ने रोक दी भीड़
1st टाइम देखें महाकुंभ 2025 में पेशवाई का विहंगम VIDEO, साधुओं का डांस