
दुमका(Jharkhand). झारखंड के दुमका में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर से एक लड़की का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव पूरी तरह से खराब हो चुका था और उससे दुर्गन्ध आ रही थी। मृतक लड़की की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की अंजनी सोरेन (15) के रूप में कई गई। वह शिकारीपाड़ा में रह कर एक हाई स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रही थी।
बताया जा रहा है कि मृतका दुर्गापूजा की छुट्टी में अपने चाचा के घर बड़तल्ला आई थी, जहां से वह शुक्रवार को निकली थी। तब से वह लापता थी। काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार शाम उसके परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाने में दी थी। बुधवार सुबह उसका शव बरामद किया गया है। शव पूरी तरह से खराब हो चुका है। काफी दुर्गंध आ रही है। इससे पता चल रहा है कि छात्रा की मौत तीन-चार दिन पहले ही हो गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद सुलझेगी हत्या और आत्महत्या की गुत्थी
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के और जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि छात्रा ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस अपनी जांच को सही दिशा में ले जाने के लिए पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है।
एक माह पहले भी पेड़ से लटका मिला था किशोरी का शव
गौरतलब है कि इससे एक माह पहले भी 2 सितंबर को दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा में भी एक 14 किशोरी की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया था। इस मामले पर सूबे में खूब हो-हल्ला हुआ था। राजनीतिक पार्टियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।