दुमका: एक और लड़की की लाश पेड़ में लटकी मिली, परिवार ने दर्ज करवाया था गुमशुदगी का केस

एक लड़की का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव पूरी तरह से खराब  हो चुका था और उससे दुर्गन्ध आ रही थी। मृतक लड़की की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की अंजनी सोरेन (15) के रूप में कई गई।

दुमका(Jharkhand).  झारखंड के दुमका में अपराधों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां फिर से एक लड़की का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला है। शव पूरी तरह से खराब  हो चुका था और उससे दुर्गन्ध आ रही थी। मृतक लड़की की पहचान काठीकुंड थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव की अंजनी सोरेन (15) के रूप में कई गई। वह शिकारीपाड़ा में रह कर एक हाई स्कूल से 10वीं की पढ़ाई कर रही थी।

बताया जा रहा है कि मृतका दुर्गापूजा की छुट्टी में अपने चाचा के घर बड़तल्ला आई थी, जहां से वह शुक्रवार को निकली थी। तब से वह लापता थी। काठीकुंड थाना प्रभारी श्यामल कुमार मंडल ने बताया कि मंगलवार शाम उसके परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना थाने में दी थी। बुधवार सुबह उसका शव बरामद किया गया है। शव पूरी तरह से खराब हो चुका है। काफी दुर्गंध आ रही है। इससे पता चल रहा है कि छात्रा की मौत तीन-चार दिन पहले ही हो गई थी।

Latest Videos

पोस्टमार्टम के बाद सुलझेगी हत्या और आत्महत्या की गुत्थी 
पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के और जांच के बाद ही कहा जा सकता है कि छात्रा ने आत्महत्या की है या किसी ने उसकी हत्या कर दी है। पुलिस अपनी जांच को सही दिशा में ले जाने के लिए पोस्टमार्टम का इंतजार कर रही है।  

एक माह पहले भी पेड़ से लटका मिला था किशोरी का शव 
गौरतलब है कि इससे एक माह पहले भी 2 सितंबर को दुमका मुफस्सिल थाना क्षेत्र के श्रीअमड़ा में भी एक 14 किशोरी की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया था। इस मामले पर सूबे में खूब हो-हल्ला हुआ था। राजनीतिक पार्टियों ने सरकार पर जमकर निशाना साधा था। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली