इतनी सीटें कार में भी नहीं होतीं, जितने लोग एक बाइक पर बैठा रखे थे, नतीजा खतरनाक एक्सीडेंट

गाड़ी चलाते समय लापरवाही और नियमों का पालन न करना कितना खतरनाक साबित होता है, यह हादसा इसी का उदाहरण है। जो बाइक दो सवारी बैठाने के लिए बनाई गई है, उस पर अगर 7 लोग सवार होंगे, तो बैलेंस गड़बड़ाएगा ही। नतीजा, भीषण हादसा। इस एक्सीडेंट में बाइक पर बैठे 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। वहीं, बाकी लोग घायल हैं। इनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2020 12:00 PM IST

गुमला, झारखंड. घाघरा रोड पर गुरुवार को डेबीडीह गांव के पास हुए एक हादसे में 2 बच्चों की मौत हो गई। वहीं, 5 लोग घायल हो गए। गाड़ी चलाते समय लापरवाही और नियमों का पालन न करना कितना खतरनाक साबित होता है, यह हादसा इसी का उदाहरण है। जो बाइक दो सवारी बैठाने के लिए बनाई गई है, उस पर अगर 7 लोग सवार होंगे, तो बैलेंस गड़बड़ाएगा ही। नतीजा, भीषण हादसा। एक्सीडेंट में बाइक पर बैठे 2 मासूम बच्चों की मौत हो गई। इनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई थी।

बाइक को सरकस की तरह इस्तेमाल करने का नतीजा
बाइक सवार सभी एक ही परिवार के हैं। पुलिस के अनुसार घाघरा के बरांग निवासी रामजन्म उरांव अपनी पत्नी, बच्चे और रिश्तेदारों को बाइक पर बैठाकर अपने ससुराल सिसई गढ़गांव से घर लौट रहा था। तभी उनकी बाइक सामने से आ रही कार से टकरा गई। वहां मौजूद लोगों ने घायलों को गुमला के सदर अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन हादसे में रामजन्म का तीन वर्षीय बेटा रीतिक और तीन वर्षीय साली उदासी कुमारी की मौत हो गई। वहीं रामजन्म, पत्नी अंजनी, 11 माह की बच्ची रितिका, मंगल उरांव और दुचा उरांव भी घायल हो गए। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप