लड़की ने ट्रैक्टर क्या चलाया आसमान टूट पड़ा, पंचायत के तुगलकी फरमान को उसने टायर के नीचे कुचला!

जहां झारखंड की बेटिया कॉमनवेल्थ जैसे खेलों में देश को गोल्ड मेडल दिला रही है, उसी राज्य में एक बेटी के खेत में ट्रैक्टर चलाने पर पंचायत ने ऐसा फरमान निकाल दिया कि हर कोई हैरान रह गया। वहीं लड़की ने इसे मानने से इंकार कर दिया है..

गुमला (झारखंड). झारखंड की बेटियां गोल्ड मेडल जीत रही हैं। तो कही झारखंड की बेटी को ट्रैक्टर भी चलाने नहीं दिया जा रहा है। एक युवती के ट्रैक्टर चलाने पर पंचायत ने उसके खिलाफ फरमान जारी किया है। उसके खिलाफ जुर्माना लगाया है, और माफी मांगने को कहा है। उसे सामाजिक बहिष्कार करने की धमकी भी पंचायत द्वारा दी जा रही है, साथ  ही दोबारा ट्रैक्टर ना चलाने को कहा जा रहा है। लेकिन युवती ने पंचायत का यह फरमान मानने से साफ इनकार कर दिया है। वाक्या राज्य के गुमला जिले के विशुनपुर प्रखंड के शिवनाथपुर पंचायत का है। यहां रहने वाली मंजू उरांव के ट्रैक्टर चलाने से बवाल मच गया।

पंचायत हुई परिवार को बुलाया गया
मंजू उरांव के ट्रैक्टर चलाने के बाद गांव में पंचायत हुई। मंजू के परिवार को पंचायत में बुलाया गया। जहां पंचायत ने उसे दोबारा ट्रैक्टर ना चलाने की हिदायत दी। माफी मांगने का फरमान जारी किया। ऐसा ना करने पर उसे बहिष्कार करने की धमकी दी गई। मंजू कार्तिक उरांव कॉलेज के बीए पार्ट वन की छात्रा है। उसका परिवार खेती कर अपना भरण पोषण करता है। मंजू अपने मां और भाई के साथ रहती है। मंजू के अनुसार उसने खेत जोतने के लिए एक ट्रैक्टर खरीदा था। पंचायत का फरमान वह नहीं मानेगी। 

Latest Videos

ये कैसा अंधविश्वास
आज के युग में झारखंड की बेटियां भारत के लिए गोल्ड मेडेल जीत रही है। लेकिन एक जगह पर बेटी को ट्रैक्टर चलाने से रोका जा रहा है। पंचायत का यह फरमान किसी को रास नहीं आ रहा है। पंचायत अंधविश्वास में है कि गांव में लड़की के ट्रैक्टर चलाने से महामारी फैलेगी और आकाल पड़ेगा। इसलिए पंचायत ने उसके खेती करने पर रोक लगा दी है। फरमान जारी किया है कि, पंचायत का फैसला नहीं मानने पर उसे समाज से बहिष्कार कर दिया जाएगा। मंजू ने खेती कर ही एक ट्रैक्टर खरीदा है। वह सब्जी और धान की खेती करती है।

यह भी पढ़े- सीएम हेमंत सोरेन के करीबी पंकज मिश्रा के सहयोगी बच्चू यादव हुए गिरफ्तार, 2 समन भेजने के बाद भी नहीं आए ऑफिस

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी