VIDEO में देखें कैसे 12 साल के बच्चे ने धाकड़ रिपोर्टिंग करके उड़ा दी स्कूल की धज्जियां

Published : Aug 05, 2022, 11:29 AM ISTUpdated : Aug 05, 2022, 03:08 PM IST
VIDEO में देखें कैसे 12 साल के बच्चे ने धाकड़ रिपोर्टिंग करके उड़ा दी स्कूल की धज्जियां

सार

इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरु कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। वीडियो में उसने कहा है कि स्कूल के शिक्षक हाजरी लेकर स्कूल से गायब हो जाते हैं।

गुमला. झारखंड के गोड्‌डा जिले में एक 12 साल के बच्चे ने कमाल कर दिया। उसने रिपोर्टर की तरह हाथों में माइक लेकर सरकारी शिक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। जिले के महगामा ब्लॉक के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भिखयाचक कि अव्यवस्था पर जबरदस्त ग्राउंड रिपोर्ट किया है। वह पूर्व में इसी स्कूल में पढ़ता था। अपने रिपोर्टिंग के जरिए 12 साल से रिपोर्टर सरफराज ने स्कूल की बदहाली लोगों के सामने लाई। वीडियो में उसने कहा है कि स्कूल के शिक्षक हाजरी लेकर स्कूल से गायब हो जाते हैं। सोशल मीडिया पर सरफराज का यह वीडियो खूब वायरल किया जा रहा है।

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है वीडियो
वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने इसकी जांच शुरु कर दी है। वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा है। वहीं, सरफराज ने वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षकों पर उसके घर जाकर उसके मां को धमकाने का आरोप लगाया है। इस पूरे मामले की जांच जिला प्रशासन कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग सरकार को कोस रहे हैं। 

प्लास्टिक के बोतल का बनाया माइक, स्कूल की एक-एक कमियां दिखाई
वीडियो कुछ दिन पहले का बताया जा रहा है। सरफराज ने कोल्ड ड्रिंक की एक खाली बोतल का माइक बनाया है। साथ ही एक-एक छात्र से स्कूल की समस्या के बारे में पूछ रहा है। सरफराज ने दिखाया है कि स्कूल में बड़ी-बड़ी झाड़ियां उग आई हैं। शौचालक ठीक नहीं है। स्कूल में गंदगी का अंबार लगा है। हैंडपंप खराब पड़ा है। क्लास रुम में चारा भरकर रखा गया है। मिड डे मिल बनाने वाली जगह पर गंदगी रहती है। सरफराज का कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल में परिवर्तन आया है। 

भाई के लिए किया ऐसा
सरफराज ने बताया है कि वह भी पहले इसी स्कूल में पढ़ता था। जब वह पढ़ता था तो स्कूल में पढ़ाई नहीं होती थी। उसका छोटा भाई भी इसी स्कूल में पढ़ता है। स्कूल की व्यवस्था में सुधार आए इसिलए उसने यह वीडियो बनाया। उसका कहना है कि वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक उसके घर आए और मां से बेटे को समझाने को कहा। थाना में उसके खिलाफ शिकायत करने की बात कही गई।

इसे भी पढ़ें-  झारखंड में युवती ने खेत जोतने को ट्रैक्टर क्या चलाया, पंचायत ने जारी किया ऐसा फरमान, युवती बोली नहीं झुकुंगी

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम