झारखंड के हजारीबाग में एक डॉग ने रोकी लाखों रुपए की लूट, अपराधियों को हथियार छोड़कर भागना पड़ा

झारखंड में अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं, पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी लूट और चोरी की घटनाएं नहीं थम रही हैं। लेकिन हजारीबाग में एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां अपराधी हथियारों के साथ एटीएम लूटने पहुंचे। लेकिन एक कुत्ते ने उनको चोरी करने से रोका। इतना ही नहीं बदमाशों को हथियार छोड़कर भागना पड़ गया।
 

हजारीबाग (झारखंड). हजारीबाग में एक पालतू कुत्ते के शोर मचाने पर अपराधियों द्वारा एटीएम लूटने की योजना विफल हो गया। शनिवार 3 जुलाई की रात हजारीबाग के चौपारण बाजार में स्थित एक्सिस बैंक का एटीएम लूटने अपराधी पहुंचे थे। अपराधी एटीएम मशीन को तोड़ने के लिए अपने साथ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर, कटर सहित अन्य कई उपकरण लेकर पहुंचे थे। लेकिन पालतू कुत्ते की सक्रियता के कारण अपराधियों का मंसूबा विफल हो गया।

हथियारों को एटीएम में छोड़ भाग निकले अपराधी
 एटीएम मशीन तोड़ने के लिए साथ लाए हथियार को छोड़ अपराधी मौके से भाग निकले। हालांकि एटीएम मशीन के ऊपरी कवर को अपराधियों ने तोड़ दिया था। घटना की सूचना पर रविवार की सुबह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस एटीएम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे का सहारा ले रही। पुलिस ने एटीएम तोड़ने के लिए उपयोग किए जाने वाले अपराधियों के उपकरण को जब्त कर लिया है। अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी चल रही है। 

Latest Videos

कुत्ते के भौंकने पर जग गए आसपास के लोग
एटीएम के भीतर अपराधियों की होने की आहट पाकर पालतू कुत्ते ने भोकना शुरू कर दिया। कुत्ते की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी जग गए। इस कारण अपराधी उपकरणों को छोड़ मौके से भाग निकले। रविवार की सुबह टहलने निकले लोगों ने एटीएम को क्षतिग्रस्त अवस्था में देख इसकी सूचना पुलिस को दी। चंपारण बाजार के चैती मोड़ के पास सुबोध वर्णवाल के घर में एक्सिस बैंक का एटीएम लगाया गया है। इस एटीएम का उपयोग आसपास के लोग करते हैं। जिस पालतू कुत्ते के शोर मचाने से अपराधियों का यह लूट का प्रयास विफल हुआ उस कुत्ते का नाम मकान मालिक ने सिंबा रखा है। 

राज्य में सक्रिय है एटीएम लूट गिरोह
पूरे राज्य में एटीएम लूट गिरोह इन दिनों सक्रिय है। राज्य के कई जगहों पर अपराधियों द्वारा एटीएम लूट की घटना को अंजाम दिया गया है। चौपारण में ही दो बार एटीएम से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जबकि बहरागोड़ा घाटशिला समेत अन्य जगहों पर भी अपराधियों ने एटीएम से लूट की थी। इसी वर्ष 7-8 जून की रात पूर्वी सिंहभूम जिला के बहरागोड़ा बाजार में स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम से 12.86 लाख रुपए की।लूट की थी। कार और बाइक से आए बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया था। गैस कटर से एटीएम को काटकर रुपए अपराधी निकाल ले गए थे। इसके अलावा उसी अपराधियों ने ओडिशा के झारपोखरिया थाना क्षेत्र स्थित बंबई चौकी में उसी रात केनरा बैंक के एटीएम से 2.40 लाखों चुराए थे। इन अपराधियों को पुलिस अब तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय