उग्रवादियों की हिमाकतःहजारीबाग में पोस्टर लगा ठेकेदारों को धमकाया, कहा-बिना अनुमति काम की तोअंजाम बुरे होंगे

झारखंड में उग्रवादियों का हौसलस बुलंद। पुलिस की कार्यवाही से गुस्साएं माओवादियों ने हजारीबाग के बड़कागांव में पोस्टरबाजी कर ठेकेदारों को धमकाया, कहा- बिना अनुमति काम की तो अंजाम भुगतने को रहे तैयार। इसके बाद से पूरे गांव में डर का माहौल है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 20, 2022 11:13 AM IST

हजारीबाग. झारखंड में उग्रवादियों के हौसले काफी बुलंद नजर आ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान के कारण कई उग्रवादियों ने या तो सरेंडर कर दिया है या उन्हें गिरफतार कर लिया गया। इस अभियान से बौखलाए उग्रवादियों ने हजारी बाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के जुगरा-चेपा सड़क स्थित चंदन टिलहा के फुटानी चौक में पोस्टरबाजी की है। पोस्टर के द्वारा उग्रवादियों ने ठेकेदारों को डराने और धमकाने का काम किया है। पोस्टर में लिखा- कोई भी ठेकेदार बिना अनुमति जिले में काम न करें। आदेश नहीं मानने पर अंजाम भुगतने को तैयार रहे। पोस्टरबाजी झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) संगठन की ओर से की गई है। पोस्टर के माध्यम से ठेकेदारों को चेतावनी देते हुये कहा गया है कि काम शुरू करने से पहले संगठन के अभिजीत से मिले अन्यथा फौजी कार्रवाई की जायेगी। 

दहशत में ग्रामीण और ठेकेदार, पुलिस से लगाई गुहार
जेजेएमपी उग्रवादियों द्वारा पोस्टरवाजी कर धमकाने के बाद ग्रामीण और उन इलाकों में काम करने वाले ठेकेदार दहशत में हैं। इसकी सूचना बड़कागांव थाने को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस पहुंची और पोस्टर को उखाड़ कर जब्त किया। पोस्टर में सभी ठेकेदारों को सूचित करते हुए कहा गया है कि कोई भी काम चालू करने से पहले जेजेएमपी संगठन के अभिजीत जी से बात करे। इसके बाद ही काम चालू किया जाये। अगर बिना बात किये कोई ठेकेदार काम चालू करेंगे, तो उसपर जेजेएमपी संगठन फौजी कार्रवाई करेगी। इसकी जिम्मेवारी संगठन की नहीं, बल्कि ठेकेदार की होगी। पोस्टर पर टीपीसी मुर्दाबाद, जेजेएमपी जिंदाबाद, नवजनवादी क्रांति जिंदाबाद, दीर्घकालीन लोकायुद्ध जिंदाबाद आदि नारे भी लिखे हुए है। 

Latest Videos

पिछले दिनों कई उग्रवादियों को गिरफ्तार कर चुकी है पुलिस
बीते दिनों हजारीबाग पुलिस और सीआरपीएफ की कार्रवाई में कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। कहा जा रहा है कि पुलिस की इस कार्रवाई से बौखलाए उग्रवादी संगठन ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है। इसके अलाव इस पूरी घटना को लेवी के मामले से जोड़ कर देखा जा रहा हे। ठेकेदारों को धमकाकर उग्रवादी लेवी वसूलना चाहते है।

यहभी पढ़े--  झारखंड के सरकारी स्कूलों में शुक्रवार को वीक ऑफ और हाथ बांध प्रार्थना करने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts