भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने युवा पहलवान को मंच पर थप्पड़ रसीद कर दिया।
रांची। भारतीय कुश्ती संघ (Indian Wrestling Federation) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैसरगंज लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने युवा पहलवान को मंच पर थप्पड़ रसीद कर दिया। वह रांची के खेल गांव स्थित शहीद गणपत राय इंडोर स्टेडियम में चल रहे अंडर-15 नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप (Under-15 National Wrestling Championship) में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने गए थे।
बृजभूषण मंच पर बैठे थे तभी एक पहलवान वहां पहुंच गया। उत्तर प्रदेश के पहलवान को उम्मीद थी कि सांसद महोदय उसकी मदद करेंगे। वह अंडर-15 आयु वर्ग की प्रतियोगिता में भाग लेने आया था, लेकिन वेरिफिकेशन में उसकी आयु अधिक पाई गई थी, जिसके बाद अधिकारियों ने उसे डिसक्वालिफाई कर दिया था।
बहस हुई तो सांसद ने खोया आपा
मंच पर चढ़कर पहलवान ने सांसद बृजभूषण से निवेदन किया कि उसे खेलने का मौका दिलाया जाए। उसने खुद के उत्तर प्रदेश से होने की भी दुहाई दी। इस दौरान सांसद और पहलवान के बीच बहस हो गई। सांसद द्वारा खेलने का मौका नहीं देने की बात करने पर भी पहलवान जिरह करता रहा। इससे 64 साल के सांसद ने आपा खो दिया। वह कुर्सी से उठकर पहलवान के करीब आए और उसे धक्का दिया फिर थप्पड़ मार दिया। सांसद को थप्पड़ मारते देख मंच पर मौजूद लोग बीच-बचाव करने पहुंचे और पहलवान को नीचे उतार दिया गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
इस मामले पर प्रतियोगिता का आयोजन करा रहे अधिकारियों ने कहा कि खेल के नियम-कानून सबके लिए बराबर हैं। युवा पहलवान ने अनुशासनहीनता बरती थी। इस मामले पर खेल संघ गौर करेगी। हालांकि सांसद द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद लोग पूछ रहे हैं कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद पर बैठे व्यक्ति के लिए पहलवान को थप्पड़ मारना कहां तक जायज है?
ये भी पढ़ें
Marriage Age for Women: असदुद्दीन ओवैसी का सवाल- 18 साल में PM चुन सकते हैं तो जीवनसाथी क्यों नहीं
रेप वाले बयान पर Priyanka Gandhi ने कांग्रेस विधायक Ramesh Kumar को फटकारा, कहा- ये अक्षम्य है
अखिलेश ने गंगा एक्सप्रेस-वे को बताया मायावती का सपना, कहा- BSP के कामों पर BJP की नजर