
जमशेदपुर( झारखंड). जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के मनीफीट स्थित मंडल बस्ती में पति पत्नी की निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने दोनों की नाबालिग बेटी को हिरासत में लिया है। नाबालिग बेटी बिरसानगर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर से पकड़ी गई। उसके साथ एक युवक भी था। टेल्को थाना में पुलिस मृतकों की नाबालिग बेटी और युवक से पूछताछ कर रही है। हत्या के बाद से 15 साल की बेटी लापता थी। घर से एक सुसाइड नोट मिला था। जिसमें लिखा गया था कि पापा ने मम्मी को मार दिया है और मैं पापा को मारा वह आत्महत्या करने जा रही हूं। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस कुछ ही देर में पूरे मामले का खुलासा कर सकती है। नाबालिक के साथ पकड़ा या युवक उसका प्रेमी बताया जा रहा है। टेल्को थाना में पुलिस दोनों से सख्ती से पूछताछ कर रही है।
स्थानीय लोगो ने पकड़ा
सूत्रों के अनुसार नाबालिग युवती बिरसा नगर थाना क्षेत्र के हरिओम नगर में अपने युवक के घर पर थी। स्थानीय लोगों को जब इसकी भनक लगी तो लोगों ने मृतकों के बेटी के साथ युवक को भी पकड़ लिया। दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। घटना के बाद से ही दोनों हरिओम नगर में पनाह लिए हुए थे। स्थानीय इस हत्याकांड में नाबालिग बेटी का भी हाथ हो सकता है।
क्या था मामला
टेल्को मनीफीट स्थित मंडल बस्ती में रहने वाले दंपत्ति भुपेंद्र प्रसाद (40) और पत्नी सविता देवी (34) की घर में घुस हत्या कर दी गई थी। उन दोनों पर धारदार हथियार और हथौड़े से वार किया गया है, जिसके कारण उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई। 8 अगस्त की सुबह पड़ोसियों ने घर के बाहर खून देखा तो उन्हें किसी अनहोनी का शक हुआ। इसके बाद उन्होंने ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ा और भीतर घुसकर मृतको के शव बरामद किए थे। जबकि वारदात के बाद से उनकी 15 साल की बेटी लापता थी।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।