13 साल की नाबालिग के साथ 5 लोगों ने की दरिंदगी, रात में वाशरूम यूज करने गई, तभी बनाया अपना शिकार

Published : Jul 05, 2022, 02:02 PM ISTUpdated : Jul 05, 2022, 10:26 PM IST
13 साल की नाबालिग के साथ  5 लोगों ने की दरिंदगी, रात में वाशरूम यूज करने गई, तभी बनाया अपना शिकार

सार

परसुडीह में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 3 जुलाई की रात 1.30 बजे घर के पास ही में स्थित बाथरुम गई नाबालि के साथ गांव के ही पांच युवकों ने बारी-बारी से किया गलत काम। शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी।

जमशेदपुर ( jamshedpur). झारखंड के जमशेदपुर जिले के परसुडीह थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इसने सभी लोगों को शर्मसार कर दिया है। दरअसल यहां के शंकरपुर में रहने वाली 13 साल की एक नाबालिग के साथ गैंगरेप हुआ है। हैरानी इस बात की है कि घटना को वहीं के रहने वाले पांच युवकों ने अंजाम दिया है। उन्होने बाथरूम करने गई नाबालिग के साथ वहीं घुसकर गलत काम किया है। थाना में शंकरपुर में रहने वाले 5 आरोपियों के खिलाफ नाबालिग ने नामजद  केस दर्ज करवाया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। मंगलवार को पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल और कोर्ट में  बयान दर्ज कराया। 

देर रात बाथरुम गई थी नाबालिग, पहले से घात लगाए बैठे थे आरोपी
नाबालिग ने पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि 3 जुलाई की रात करीब 1.30 बजे वह घर के पास ही स्थित बाथरूम में गई थी। वह बाथरूम में घुसी ही थी की पीछे से पांचों युवक बाथरूम में आ धमके। उसे डराया धमकाया और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। करीब आधे घंटे तक वह युवकों के चंगुल में फंसी रही। फिर घर आकर उसने घटना की जानकारी परिजनों को दी।पीड़िता को लेकर परिजन थाना पहुंचे और मामले की शिकायत की। नाबालिग ने बताया है कि शोर मचाने पर युवकों ने उसका मुंह दबा दिया था। सभी युवक बस्ती के ही थे, इसलिए वह सबको पहचान गई। उसके बाथरुम में दरवाजा नहीं है। सिर्फ एक प्लास्टिक टंगा हुआ है।

 मामले की जांच कर रहे परसुडीह के प्रभारी थानेदार राहुल कुमार ने बताया कि 3 जुलाई की रात नाबालिग के साथ आरोपी युवकों ने गलत काम किया। सभी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

यह भी पढ़े- झारखंड में गैंगरेप के आरोपियों को खौफनाक सजा : भीड़ ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, फिर बाइक समेत जिंदा जलाया

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम