CBSE 12वीं और 10वीं का रिजल्ट जारी.. 12th में 6 हजार परिक्षार्थियों में टेल्को की कशिश अग्रवाल बनी स्टेट टॉपर

देशभर में शुक्रवार 22 जुलाई के दिन सीबीएसई के रिजल्ट अनाउंस हुए। जिसमें यूपी के बुलंदशहर की तान्या को 500 में 500 अंक मिले। इसबार भी लड़कियों ने बाजी मारी। रिजल्ट घोषित होने के बाद देश के पीएम मोदी ने सभी छात्रों को  बधाई दी।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 22, 2022 12:36 PM IST

जमशेदपुर. झारखंड में सीबीएसई ने 10वीं और बारहवीं का रिजल्ट घोषित कर दिया है। 12वीं में करीब 92 प्रतिशत बच्चे पास हुए, वहीं 10वीं में करीब 95 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुआ। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है। 12वीं क्लास की परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल से 15 जून तक किया था। बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को सभी सब्जेक्ट में कम से कम 33% अंक हासिल करना जरूरी था। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की बेटी ने सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में परचम लहराया। बुलंदशहर की तान्या सिंह ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में परफेक्ट 500 अंक हासिल कर टॉप स्थान हासिल किया है। रिजल्ट जारी होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कक्षा 10वीं 12वीं के छात्रों को बधाई दी, उन्होंने कहा कि मेरे सभी युवा दोस्तों को बधाई, जिन्होंने सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा उत्तरीर्ण की। इन युवाओं का धैर्य और समर्पण सराहनीय है। उन्होंने परीक्षा की तैयारी ऐसे समय पर की जब मानवता को एक कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा और यह सफलता हासिल की। 

12वीं में जमशेदपुर की कशिश को मिले 99 प्रतिशत अंक
जमशेदपुर की टॉपर विद्या भारती चिन्मया टेल्को की छात्रा कशिश अग्रवाल रहीं। उन्हें 99% अंक प्राप्त हुए हैं। उसके पिता स्टील स्ट्रिप्स के प्लांट हेड हैं। जमशेदपुर सर्किल से सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में लगभग 6 हजार छात्र शामिल हुए। इसमें अब तक की जानकारी के अनुसार साइंस में डीएवी बिष्टुपुर के आदित्य प्रेम को 98.2 प्रतिशत अंक मिला है। वहीं डीएवी बिष्टुपुर की प्रेरणा कुमार को आट्र्स में 98 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ। साइंस की बात करें तो चिन्मया टेल्को के सृजन रंजन को 97 प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है। टापर छात्रों ने वेटेज को लेकर थीड़ी सी निराशा जाहिर की है। 

Latest Videos

आर्ट्स में बागबेड़ा की प्रेरणा टॉपर, आईएएस बनने की है ईच्छा
बागबेड़ा थाना के हरहरगुट्टू की रहने वाली आर्ट्स टापर प्रेरणा कुमारी यूपीएससी की तैयारी करना चाहती है। प्रेरणा ने बताया कि उसने सीईटी की परीक्षा दी है और उसे उम्मीद है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में उन्हें नामांकन मिल जाएगा। अगर वहां एडमिशन हो गया, तो वहीं से यूपीएससी की तैयारी करूंगी। प्रेरणा के पिता सीके सिंह रेलवे में इलेक्ट्रिक लोको पायलट है। मां पूनम सिंह गृहणी है। प्रेरणा को हिस्ट्री में 100, पालिटिकल साइंस में 100, इंग्लिश में 96, इकोनोमिक्स में 97, जियोग्राफी में 97 अंक प्राप्त हुआ है। कुल 500 में से 400 है। 

वेटेज को लेकर प्रेरणा ने उठाए सवाल
प्रेरणा बताती है कि टर्म टू में उसे इकोनोमिक्स में कम नंबर मिले हैं। टर्म वन में 100 में 100 अंक आया था। ओवरआल टर्म वन व टर्म टू की वेटेज प्रक्रिया को लेकर छात्र भी चिंतित थे। इस कारण रिजल्ट में भी विलंब हो रहा था। अगर वेटेज देना था, तो फिफ्टी-फिफ्टी का वेटेज मिल जाता। टर्म टू में इकोनोमिक्स में उन्हें कम से कम से तीन नंबर और प्राप्त होने चाहिए थे।

यह भी पढ़े- NEET एग्जाम फर्जीवाड़े में बिहार कनेक्शन: एक-एक छात्र से 20-20 लाख में की डील, सॉल्वर के साथ की पूरी सेंटिंग

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts