
जमशेदपुर, झारखंड. काम से ध्यान भटका कि गई भैंस पानी में! इस चोर के साथ भी यही हुआ। यह चोर जिस घर में घुसा था, वे सूना था। चोर पहले से ही रैकी कर चुका था। इसलिए इत्मिनान से चोरी करने घर में घुसा। घर की तलाशी लेते हुए उसे भूख लगी बैठी। इसलिए उसने चोरी छोड़कर किचन में खाना बनाया। फिर आराम से बैठकर खाया। इसके बाद फिर पूरे घर का सामान बिखेर दिया। चोर को मालूम था कि घर में अभी कोई नहीं आने वाला है, इसलिए उसने रात वहीं गुजारने की सोची। चोर घोड़ा बेचकर सो गया। लेकिन अगले दिन उठा..तो पड़ोसी सिर पर खड़े थे। पड़ोसियों ने पहले तो उसे अच्छे से कूटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया।
सिर्फ 10 हजार रुपए चोरी का इल्जाम
मामला सुंदरनगर थाना अंतर्गत नीलडूंगरी का है। आरोप है कि निलडूंगरी कोचाटोला निवासी रमेश कुमार हांसदा महिला डूमि मुर्मू के बंद घर में चोरी करने घुसा था। पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल बरामद किए हैं। उसे जेल भेज दिया गया है। हालांकि पिटने के बाद घायल हुए चोर ने अज्ञात लोगों पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। उधर, मकान मालिक ने 10 हजार रुपए चोरी होने की बात कही है।
थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद ने बताया डूमि लॉकडाउन के बाद से सरायकेला में रह रही थीं। यहां का घर तब से ही बंद है। घर में किरायेदार रहते हैं, लेकिन घटना के वक्त वे भी नहीं थे। सोमवार सुबह जब पड़ोसियों को कुछ आहट मिली, तो वे अंदर पहुंचे। देखा चोर आराम से सो रहा था।
झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।