जामताड़ा में फिल्मी स्टाइल में डकैती, रात को दरवाजा खुलवाया, मना करने पर सब्बल से तोड़ अंदर घुसे

जामताड़ा के नारायणपुरा में  10 नकाबपोश हथियारबंद बदमाश घर का दरवाजा खुलवाकर अंदर घुसे।  परिवार वालों को बंधक बना लाखों की डकैती। पुलिस वास्तविक चोरी की गई रकम का पता लगाने में लगी है।

जामताड़ा (Jamtara). झारखंड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के तारासठिया गांव में हथियार के बल पर घर में घुस कर भीषण डकैती की घटना को अंजाम दिया गया। घटना गांव के सोहराब मियां के घर हुई। उन्होंने बताया कि रात में खाना खाकर पूरा परिवार सो गया था। रात करीब 12 बजे अनजान लोगों ने दरवाजा खोलने के लिए कहा। आवाज सुनकर घर वाले जग गए थे। किसी घटना की आशंका से घरवालों ने दरवाजा खोलने से मना कर दिया। इनकार सुनकर बाहर खड़े बदमाश गुस्सा गए और दरवाजे को सबल और लोहे के हथियार से तोड़ने लगे। डर से घरवालों ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद करीब 10 की संख्या में नकाबपोश अपराधी घर के अंदर घुस गए और लाखों रुपए लेकर फरार हो गए।


ऐसे दिया डकैती की घटना को अंजाम
अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में घटना को अंजाम दिया। रात में जबरन घर में घुसे और घुसते ही सोहराब के कनपट्‌टी पर बंदूक तान दी। घर के अंदर मौजूद तीन लोगों को बंधक भी बना लिया। परिवार के अन्य लोगों से मारपीट करते हुए घर का सामान लूटने लगे। शोर मचाने पर डकैतों ने धमकी देेते हुए मंह बंद रखने को कहा। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। घटना को अंजाम देने के बाद जाते समय घर का दरवाजा भी बाहर से बंद कर फरार हो गए। 

Latest Videos

चोरी, डकैती की घटना बढ़ने पर, क्षेत्र के लोगों में दहशत 
 सूचना मिलते ही नारायणपुर पुलिस पीड़ित के घर पहुंचे। जांच शुरू की। बता दें कि नारायणपुर थाना  क्षेत्र में चोरी और डकैती की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है। जिससे गांव के लोगों में दहशत का माहौल है। प्रशासन से गांव के लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। घटना के संबंध में नारायणपुर थाना प्रभारी अभय कुमार ने बताया कि पीड़ित की तरफ से आवेदन मिला है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना में संलिप्त आरोपी गिरफ्तार होगा।

यह भी पढ़े- परसुडीह मासूम हत्या केस अपडेटः चार साल की बच्ची के हत्यारे माता-पिता को जेल, पीड़िता के शव का हुआ पोस्टमार्टम

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल