झारखंड सरकारी स्कूल शुक्रवार वीक ऑफ मामलाःहेमंत सरकार का बड़ा फैसला, रविवार को ही होगी छुट्टी, निर्देश किए जारी

झारखंड के सरकारी स्कूलों में समुदाय विशेष के बच्चों की जनसंख्या ज्यादा होने के कारण स्कूल नियमों में किए बदलावों पर हेमंत सरकार का बड़ा फैसला आया है। उन्होंने गैर उर्दू स्कूलों में रविवार के दिन ही छुट्टी होने के साथ वहां लिखे उर्दू शब्द को तुरंत हटाने के निर्देश दिए है...

जामताड़ा-गढ़वा.  झारखंड के स्कूलों में हो रही शुक्रवार की छुट्‌टी को लेकर हेमंत सोरेन ने बड़ा फैसला लिया है। इसके तहत सिर्फ अधिसूचित उर्दू स्कूलों में ही उर्दू लिखा रहेगा और वहां शुक्रवार को छुट्टी रहेगी। गैर अधिसूचित उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश नहीं रहेगा। इन स्कूलों में रविवार को ही साप्ताहिक छुट्टी रहेगी साथ ही शुक्रवार को मध्याह्न भोजन बनेगा। नये नियमों के मुताबिक अगर इस कार्य में बाधा डालने वाले स्थानीय व्यक्ति, विद्यालय प्रबंधन या अन्य शामिल होते हैं तो उन पर सीधी कार्रवाई की जाएगी। 

सभी जिले के डीसी को शिक्षा विभाग के सिचव ने लिखा पत्र
स्कूली शिक्षा व साक्षारता विभाग के सचिव राजेश कुमार शर्मा ने उपायुक्तों को निर्देश दे दिया है। निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि इस कार्य में बाधा डालने वाले स्थानीय व्यक्ति, विद्यालय प्रबंधन या अन्य कोई शामिल होते हैं तो उन पर सीधी कार्रवाई की जाये। सरकार के इस आदेश में कहा गया है कि प्रत्येक जिले में स्थानीय स्तर पर वैसे स्कूल जो उर्दू के रूप में अधिसूचित नहीं हैं उनके नाम में उर्दू जोड़कर साप्ताहिक अवकाश शुक्रवार को दिया जा रहा है और बन्द के उपरांत भी इस दिन मध्याह्न भोजन का भी निर्माण हो रहा है, साथ ही प्रार्थना की पद्धति भी बदलने की सूचना है। 

Latest Videos

अन्य स्कूलों से तुरंत उर्दू नाम हटाने का निर्देश
सरकारी चिट्ठी में ये लिखा गया है कि यह एक गंभीर विषय है, जिसकी समीक्षा के बाद निर्णय लिया गया कि अधिसूचित उर्दू स्कूलों को छोड़ बाकी स्कूलों के नाम से उर्दू तुरंत हटाया जाए और सिर्फ अधिसूचित उर्दू स्कूलों में शुक्रवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा, जबकि अन्य स्कूलों में रविवार को अवकाश होगा। इसके साथ ही मध्याह्न भोजन का संचालन भी रविवार की बजाय शुक्रवार को ही होगा।
 
आदेश नहीं मानने वालों पर कार्रवाई
शिक्षा सचिव राजेश शर्मा ने उपायुक्तों को निर्देश में यह भी कहा है कि विभाग की ओर से जारी निर्देशों के लागू करने में अगर अवरोध उत्पन्न किया जाता है तो सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने एवं सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का दोषी मानते हुए संबंधित लोगों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। उपायुक्तों को जारी निर्देश के बाद जिला शिक्षा विभाग ने भी इस पर अमल करना शुरू कर दिया है। मालूम हो कि शुक्रवार को स्कूलों में होने वाली छुट्टी को लेकर इन दिनों बिहार और झारखंड चर्चा में है और दोनों राज्यों के कई जिलों में साप्ताहिक अवकाश को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। 

कौन से दिशा-निर्देश जारी किए गए है..
1. अधिसचित उर्दू विद्यालय को छोड़कर जिन विद्यालयों में उर्दू शब्द जोड़ा गया। उस विद्यालय के नाम में से उर्दू शब्द अविलम्ब हटाया जाए। 
2. साप्ताहिक अवकाश अधिसूचित उर्दू विद्यालयों को छोड़कर शुक्रवार के बजाए रविवार को ही सुनिश्चित कराया जाए, तथा मध्याहन भोजन का संचालन रविवार को न हो। 
3. गैर-अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में रविवार को किसी भी तरह का एजुकेशनल एक्टिविटी नहीं की जाए। 
4. यह भी सुनिश्चित किया जाए कि गैर-अधिसूचित उर्दू विद्यालयों में पूर्व पद्धति के अनुसार प्रार्थना कराई जाए। 
 

यह भी पढ़े- जयपुर में हत्या की सनसनीखेज वारदात, देसी कट्टे से गई युवक की जान, दोस्तों ने बताई कुछ और ही बात

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice