आदिवासियों की लूटी गई जमीन का हिसाब करेगी सरकार : सीएम रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को मुख्य विपक्षी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर राज्य के आदिवासियों की जमीन लूटने का आरोप लगाया। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 18, 2019 11:31 AM IST / Updated: Oct 18 2019, 05:02 PM IST

गोधर(Jharkhand). झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को मुख्य विपक्षी पार्टी, झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) पर राज्य के आदिवासियों की जमीन लूटने का आरोप लगाया। 

दास ने जोहार जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान धनबाद के गोधर में आयोजित जनसभा में कहा कि सरकार आदिवासियों की लूटी गई जमीन का हिसाब करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘झामुमो ने एक काम जरूर किया और वो है आदिवासियों की जमीन लूटने का। उसने आदिवासियों की जमीन, कानून का उल्लंघन कर लूटी। आदिवासियों की जमीन को बचाने की बात करने वालों ने ही उनकी जमीन लूट ली। सरकार आदिवासियों की लूटी गई एक-एक जमीन का हिसाब करेगी।’’

उन्होंने कहा भाजपा की सरकार ने आदिवासियों-मूलवासियों के लिए स्थानीय नीति परिभाषित की है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार विनोद बिहारी महतो के नाम पर विश्वविद्यालय बना रही है। शहीदों को सम्मान दे रही है, जिसे झामुमो ने भुला दिया।

झामुमों में परिवारवाद का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्षी पार्टी के सभी अहम पदों पर केवल परिवार के लोग ही विराजमान हैं।

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!