दोस्ती कर 2 भाइयों को इस तरह उतारा मौत के घाट, वो समझ नहीं पाए और 5 मिनट में काट दीं दोनों की गर्दन

झारखंड के गुमला जिले में दो दिन पहले हुए दो सगे भाइयों की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर कहा-हां मैंने ही उनको मारा है, क्यों नहीं मारता, वह मेरी बहन पर गंदी नजर जो रखते थे। बता दें कि  32 साल पहले दोनों भाइयों के पिता और उसके चाचा की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी।

Asianet News Hindi | Published : Aug 31, 2020 9:58 AM IST / Updated: Aug 31 2020, 03:33 PM IST

गुमला, झारखंड के गुमला जिले में दो दिन पहले हुए दो सगे भाइयों की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर कहा-हां मैंने ही उनको मारा है, क्यों नहीं मारता, वह मेरी बहन पर गंदी नजर जो रखते थे।

कुल्हाड़ी से काट दी दोनों भाईयों की गर्दन
दरअसल, 28 अगस्त की रात रायडीह थाना क्षेत्र के खोर गांव में 35 साल के प्रकाश बेक और 32 साल के जोसेफ बेक की कुल्हाड़ी से काट हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अभय तिर्की मौके से फरार हो गया।

Latest Videos

एक बहन पर रखता गंदी नजर, दूसरा देता था धमकी
पुलिस पूछताछ में आरोपी बोला-जोसेफ बेक उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था। मैंने उसको कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना, जब भी में उसको कुछ बोलूं तो उसका बड़ा भाई प्रकाश बेक मुझे गोली मारने की धमकी देता था। मैं दोनों भाइयों से तंग आ चुका था, इसिलए उनको मार डाला।

नींद में दोनों भाइयों को उतार दिया मौत के घाट 
आरोपी ने बताया कि पहले मैंने दोनों भाइयों को शराब के लिए बुलाया और उनसे दोस्ती कर ली। फिर दोनों भाई काफी नशे में होने पर अपने घर में जाकर सो गए। इसी बीच कुछ देर बाद में कुल्हाडी लेकर उनके घर पहुंचा और 5 मिनट में एक-एक करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography