दोस्ती कर 2 भाइयों को इस तरह उतारा मौत के घाट, वो समझ नहीं पाए और 5 मिनट में काट दीं दोनों की गर्दन

Published : Aug 31, 2020, 03:28 PM ISTUpdated : Aug 31, 2020, 03:33 PM IST
दोस्ती कर 2 भाइयों को इस तरह उतारा मौत के घाट, वो समझ नहीं पाए और 5 मिनट में काट दीं दोनों की गर्दन

सार

झारखंड के गुमला जिले में दो दिन पहले हुए दो सगे भाइयों की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर कहा-हां मैंने ही उनको मारा है, क्यों नहीं मारता, वह मेरी बहन पर गंदी नजर जो रखते थे। बता दें कि  32 साल पहले दोनों भाइयों के पिता और उसके चाचा की भी इसी तरह हत्या कर दी गई थी।

गुमला, झारखंड के गुमला जिले में दो दिन पहले हुए दो सगे भाइयों की हत्या के मामले का खुलासा पुलिस ने सोमवार को कर दिया है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर कहा-हां मैंने ही उनको मारा है, क्यों नहीं मारता, वह मेरी बहन पर गंदी नजर जो रखते थे।

कुल्हाड़ी से काट दी दोनों भाईयों की गर्दन
दरअसल, 28 अगस्त की रात रायडीह थाना क्षेत्र के खोर गांव में 35 साल के प्रकाश बेक और 32 साल के जोसेफ बेक की कुल्हाड़ी से काट हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अभय तिर्की मौके से फरार हो गया।

एक बहन पर रखता गंदी नजर, दूसरा देता था धमकी
पुलिस पूछताछ में आरोपी बोला-जोसेफ बेक उसकी बहन पर गंदी नजर रखता था। मैंने उसको कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं माना, जब भी में उसको कुछ बोलूं तो उसका बड़ा भाई प्रकाश बेक मुझे गोली मारने की धमकी देता था। मैं दोनों भाइयों से तंग आ चुका था, इसिलए उनको मार डाला।

नींद में दोनों भाइयों को उतार दिया मौत के घाट 
आरोपी ने बताया कि पहले मैंने दोनों भाइयों को शराब के लिए बुलाया और उनसे दोस्ती कर ली। फिर दोनों भाई काफी नशे में होने पर अपने घर में जाकर सो गए। इसी बीच कुछ देर बाद में कुल्हाडी लेकर उनके घर पहुंचा और 5 मिनट में एक-एक करके दोनों को मौत के घाट उतार दिया।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स