इस गांव के सभी लोगों ने एक साथ लगवाई कोरोना वैक्सीन, कोई बिना टीके का नहीं बचा..पेश की नई मिसाल

यह समझदारी वाला परिचय गुमला जिले के हिसिर गांव के लोगों ने दिया है। जहां हर एक ग्रामीण ने आगे आकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। अब इस गांव में बच्चों को छोड़कर ऐसा कोई सदस्य नहीं बचा है, जिसे टीके का डोज नहीं लगा हो। पूरे जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में ग्रामीणों की जमकर तारीफ हो रही है।

गुमला (झारखंड). कोरोना वायरस खिलाफ वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार साबित हो रहा है। एक तरफ कुछ लोग अफवाहों में पड़कर वैक्सीन लगवाने से डर रहे हैं। तो वहीं दूसरी और झारखंड के गुमला जिले से एक मिसाल पेश कर देने वाली खबर सामने आई है। जहां के एक गांव में सभी लोगों ने एक ही दिन में सामूहिक रूप से वैक्सीन लगवा ली। 

गांव में ऐसा कोई नहीं बचा जिसने वैक्सीन ना लगवाई हो
दरअसल, यह समझदारी वाला परिचय गुमला जिले के हिसिर गांव के लोगों ने दिया है। जहां हर एक ग्रामीण ने आगे आकर कोरोना की वैक्सीन लगवाई। अब इस गांव में बच्चों को छोड़कर ऐसा कोई सदस्य नहीं बचा है, जिसे टीके का डोज नहीं लगा हो। पूरे जिले ही नहीं बल्कि प्रदेश में ग्रामीणों की जमकर तारीफ हो रही है।

Latest Videos

गांव के सभी लोगों को सरकार से है नारजगी
बता दें कि हिसिर गांव में टोटल 45 घर हैं। यहां  महिला-पुरुष मिलाकर आबादी  करीब ढाई सौ के आसपास है। जहां युवा तो युवा बुजुर्गों ने सबसे ज्यादा वैक्सीन लगवाने में दिलचस्पी दिखाई है। लेकिन वहीं इसी गांव के लोग सरकार से नाराज भी हैं। क्योंकि उनके गांव में अभी तक पक्की सड़क नहीं बनी है। बारिश के दिनों में उन्हें खासी परेशानी का सामना करना पड़ता है। अगर कोई बीमार पड़ जाए तो उसे 8 किलोमीटर दूर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना मुश्किल पड़ जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस