झारखंड में मॉब लिंचिंग: युवक को पीट-पीटकर मार डाला, इतना सा था उसका कसूर और दे दी मौत की सजा

मृतक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक का टायर और बैटरी चोरी कर भाग रहा था। इस दौरान भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मृतक ड्राइवरी का काम करता था और ब्रेड सप्लाई करने की गाड़ी चलाता था।

Asianet News Hindi | Published : Mar 14, 2021 8:51 AM IST

रांची. मॉब लिंचिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। झारखंड की राजधानी रांची में एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां भीड़ ने एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि युवक पर चोरी का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बस इतना सा था युवक का कसूर...
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह घटना रांची के अनगड़ा थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव की है। जहां ग्रामीणों ने मुबारक नाम के युवक को शनिवार देर रात पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि मृतक अपने दो दोस्तों के साथ बाइक का टायर और बैटरी चोरी कर भाग रहा था। इस दौरान भीड़ ने उसे पकड़ लिया और उसे इतना पीटा की उसकी मौत हो गई। मृतक ड्राइवरी का काम करता था और ब्रेड सप्लाई करने की गाड़ी चलाता था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बिजली के खंभे से बांधकर की बेहरम पिटाई
मृतक के बड़े भाई तवारक खान ने थाने में मॉब लिंचिंग का आरोप लगा आवेदन दिया है। जहां उसने कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि करीब 18 लोगों ने भाई को बिजली के खंभे से बांधकर योजना के तहत पिटाई कर उसकी हत्या की है। वह कोई चोरी करने के लिए नहीं गया था, यह सब एक सोची समझी साजिश है। जिसे चोरी का नाम बताकर अंजाम दिया है। उसने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी उसे जल्द गिरफ्तार कर सजा दी जाए। जबकि गांव के लोग इस बात से साफ इंकार कर रहे हैं।

शव के पास पड़ा मिला यह सामान
पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है, मृतक के शव के पास बाइक की रिम, बैटरी और जैक मिला है। वहीं मृतक के शरीर पर कई गहरे जख्म भी मिले हैं।  कुछ लोगों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है। ग्रामीण एसपी नौसहड़ आलम बताया कि  पोर्स्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। आखिर किस वजह से युवक की मौत हुई है।
 

Share this article
click me!