झारखंड के CM हेमंत सोरेन को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-सुधर जाओ, नहीं तो जान से मार दिए जाओगे...

Published : Jul 17, 2020, 01:07 PM IST
झारखंड के CM हेमंत सोरेन को मिली जान से मारने की धमकी, कहा-सुधर जाओ, नहीं तो जान से मार दिए जाओगे...

सार

 झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी मिली। धमकी देने वाले ने ई-मेल के जरिए सीएम को नसीहत देते हुए लिखा है कि 'सीएम सुधर जाओ, वरना जान से मार दिए ज जाओगे'। पूरे मामले की तफ्तीश के लिए स्‍पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बनाई गई है। 

रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जान से मारने की धमकी मिली। यह धमकी एक मेल के जरिए दी गई है, इसके बाद से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सीएम की सुरक्षा चाक चौबंद कर दी गई है। वहीं मामली की जाचं सीआईडी कर रही है।

सुधर जाओ, नहीं तो मार दिए जाओगे
बता दें कि धमकी देने वाले ने मेल में सीएम को नसीहत देते हुए लिखा है कि 'सीएम सुधर जाओ, वरना जान से मार दिए ज जाओगे'। पूरे मामले की तफ्तीश के लिए स्‍पेशल इनवेस्टिगेशन टीम बनाई गई है। प्रदेश की साइबर टीम मेल भेजने वाले का पता लगाने में जुट गई है, आईपी एड्रेस के जरिए आरोपी की पहचान की जा रही है। साथ ही अपराधियों की तुरंत गिरफ्तारी का आदेश दे दिया गया है।

आरोपी का पता सीआईडी और पुलिस लगा रही
इस मामले पर जेएमएम के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज पांडे का कहना है कि सीएम हेमंत सोरोन की छबि ऐसी है कि प्रदेश की सभी  राजनीतिक पर्टियों के लोग उनका सम्मान करते हैं। इसलिए उन्होंने यह धमकी किसी भी किसी भी राजनीतिक दल से साफ इनकार किया है। इसके पीछे कौन है, उसका सीआईडी और प्रदेश की पुलिस लगा रही है।

पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी मिल चुकी है धमकी
दरअसल, पहले झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को भी इसी तरह की जाने से मारने की धमकी ई मेल के जरिए मिली थी। उस दौरैन इस मामले में उत्तराखंड से एक नक्सली की गिरफ्तार किया था

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स