सरपंच ने जीते जी कागजों में इस बुजुर्ग को मार दिया, अब बेचारी खुद को जिंदा साबित करने 'मरी' जा रही

यह महिला खुद को जिंदा साबित करने पिछले दो साल से थाने और प्रशासन के पास चक्कर काट रही है। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है कि ये जिंदा है। सरकारी कामकाज में यह लापरवाही इस गरीब महिला के लिए मुसीबत बन गई है। पेंशन नहीं मिलने से बुजुर्ग को खाने के लाले पड़े हुए हैं। शर्मनाक बात यह है कि कोई भी अधिकारी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है।
 

देवघर, झारखंड. सरकारी काम के तौर-तरीके कैसे लोगों के लिए संकट बन जाते हैं, यह महिला इसी का उदाहरण है। यह महिला खुद को जिंदा साबित करने पिछले दो साल से थाने और प्रशासन के पास चक्कर काट रही है। लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है कि ये जिंदा है। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है कि वो खुद को जिंदा कैसे साबित करे, क्योंकि कागजों में वो मर चुकी है। मामला मधुपुर का है। जब यह महिला थाने पहुंची, तो पुलिस भी हैरान रह गई। हालांकि पुलिस ने महिला को मदद करने का भरोसा दिलाया। अब यह मामला सीनियर अफसरों तक पहुंच गया है।


रिश्वत नहीं देने पर सरपंच ने निकाली खुन्नस

Latest Videos

यह हैं अंझोवा देवी। वे बताती हैं कि साप्तर पंचायत की मुखिया शोभादेवी ने उनसे रिश्वत मांगी थी। लेकिन वो गरीब हैं, इसलिए सरपंच को पैसे कहां से लाकर देतीं? इसी बात से नाराज होकर उन्होंने लिखकर दे दिया कि वो मर चुकी हैं। इसका पता उसे तब चला, जब पेंशन बंद हो गई। आरोप है कि सरपंच ने 1000 रुपए मांगे थे। अंझोवा देवी ने बताया कि बड़ी मुश्किल से उसकी वृद्धावस्था पेंशन (old age pension) मंजूर हुई थी, लेकिन सरपंच ने उस पर भी पानी फेर दिया। महिला ने इसकी शिकायत एसडीओपी से लेकर अन्य अधिकारियों से की है।

अंझोवा देवी इसी मामले में जब मधुपुरा थाने पहुंचीं, तो पुलिसवाले उनकी बात सुनकर हैरान रह गए। यह मामला उछलने पर सरपंच ने सफाई दी कि एक नाम के दो लोग होने से यह गलती हुई। इस संबंध में उन्होंने सुधार करके 2 साल पहले ही अंचलाधिकारी को पत्र भेज दिया था। अब यह मामला वहीं फंसा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

मां के वो 2 शब्द, जिसमें आज भी मोदी ने गांठ बांधकर रखा
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
'हमारा संघर्ष कोई महसूस नहीं कर सकता', किन्नर अखाड़े से जुड़ी अलीजा राठौर की इमोशनल स्टोरी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...