चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधकर पीटा, बिना इलाज पुलिस ने जेल में डाला-मौत

Published : Jul 02, 2019, 05:54 PM IST
चोरी के शक में युवक को खंभे से बांधकर पीटा, बिना इलाज पुलिस ने जेल में डाला-मौत

सार

सरायकेला में बाइक चोरी करने के शक में एक युवक को भीड़ ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा।

झारखंड़/जमशेदपुर. सरायकेला में बाइक चोरी करने के शक में एक युवक को भीड़ ने खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा। युवक की शनिवार को जेल में मौत हो गई। जांच में पता चला है कि भीड़ ने पिटाई के दौरान युवक से जय श्रीराम के नारे भी लगवाए थे। इस दौरान पुलिस की भी बर्बरता सामने आई है। पुलिस ने खून से लथपथ युवक को बिना इलाज जेल में डाल दिया था, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। मामला 17 जून का है। पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। मामले की गंभीरता से जांच करने पर पता चला कि भीड़ के साथ पुलिस ने भी बर्बरता दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। मृतक का नाम तबरेज अंसारी उम्र 24 बताया जा रहा है।

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स