देवर-भाभी मना रहे थे रंगरेलिया, भांजे ने देखा..फिर प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम

Published : Jan 18, 2021, 07:12 PM IST
देवर-भाभी मना रहे थे रंगरेलिया, भांजे ने देखा..फिर प्रेमी युगल ने उठाया खौफनाक कदम

सार

महिला का अपने चचेरा देवर से अवैध संबंध था। दोनों चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिलते थे। इसी बीत 10 साल का बच्चा अपनी नानी के घर आया हुआ था। जिसने, एक दिन अपनी मामी को चचेरे मामा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद महिला को शक हुआ कि कहीं ये बच्चा उसके अवैध संबंधों की बात कहीं उसके पति और दूसरे रिश्तेदारों को न बता दे। 

रांची (Jharkhand) । चचेरे देवर के साथ भाभी रंगरेलिया मना रही थी, जिसे 10 साल के भांजे ने देख लिया। जिसके बाद डरे प्रेमी युगल ने उसकी हत्या कर दी। फिर, उसके शव को कुएं में फेंक दिया। लेकिन, पुलिस की जांच में दोनों फंस गए। जिन्हें पुलिस ने हिरासत में लिया तो उन्होंने अपने गुनाहों की पूरी कहानी सुनाई। जिसे हम आपको बता रहे हैं। यह घटना गोड्डा जिले के बेलबड्डा इलाके की है।

यह है पूरा मामला
महिला का अपने चचेरा देवर से अवैध संबंध था। दोनों चोरी-छिपे एक-दूसरे से मिलते थे। इसी बीत 10 साल का बच्चा अपनी नानी के घर आया हुआ था। जिसने, एक दिन अपनी मामी को चचेरे मामा के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इसके बाद महिला को शक हुआ कि कहीं ये बच्चा उसके अवैध संबंधों की बात कहीं उसके पति और दूसरे रिश्तेदारों को न बता दे। 

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
पोल खुलने की डर से इस कलयुगी मामी ने चचेरे देवर के साथ मिलकर बच्चे को हमेशा के लिए अपने रास्ते से हटाने का फैसला किया। दोनों ने बच्चे को किसी तरह लुभा कर कमरे में बुलाया। जहां  बच्चे का गला दबाकर हत्या कर दी, फिर उसके शव को कुंए में फेंक दिया। वहीं, बच्चे को घर से गायब देखकर बाकी घरवाले परेशान हो गए।

ऐसे खुला राज
परिजन बेलबड्डा थाने में बच्चे की गुमशुदगी की सूचना दी। मौके पर पहुंची तो पुलिस को महिला की बातों से पर शक हुआ, जिसके बाद हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया तो सच सामने आ गया। और दोनों आरोपियों ने जुर्म का कबूल कर लिया। 
 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोवा नाइट क्लब हादसा: झारखंड के 2 भाइयों की मौत, अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोया
झारखंड: गैस लीक से 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने किया धनबाद-रांची रोड जाम