12 जुलाई को देवघर में बाबा बैद्यनाथ की पूजा करेंगे PM मोदी...झारखंड की जनता को देंगे 6565 करोड़ का तोहफा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई को झारखंड की जनता को  सबसे बड़ा तोहफा देने जा रहे हैं। पीएम देवघर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और एम्स उद्घाटन कर सौगात देंगे। इसके साथ ही वह  बाबा बैद्यनाथ की पूजा कर दर्शन करेंगे।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Jul 9, 2022 6:05 AM IST / Updated: Jul 09 2022, 11:39 AM IST

रांची (झारखंड). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को अपने एक दिवसीय दौरे पर देवघर आने वाले हैं। उनके आगमन की तैयारियां जोरों पर है। निर्धारित कार्यकम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर में पूरे चार घंटे रूकेंगे। इस दौरान देवघर में रोड शो, जनसभा और बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे। देवघर एययपोर्ट, रांची रेलवे स्टेशन परियोजना, देवघर एम्स सहित कई योजनाओं का उद्घाटन कर झारखंड सरकार को तोहफा देंगे। 

6565 करोड़ की नई परियोजनाओं का  देंगे पीएम मोदी
पीएम के आगमन को लेकर राज्य के मुख्य सचिव का बैठकों का दौर जारी है। वे लगातारा पीएम के कार्यक्रम की समीक्षा कर रहे हैं। इसके साथ ही क्षेत्र के प्रशासनिक अधिकारी भी अलर्ट मोड पर हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को अपने प्रस्तावित देवघर दौरे के क्रम में 10270 करोड़ की परियोजनाओं का उदघाटन करने वाले हैं। इसके अलावा पीएम 6565 करोड़ की नई परियाजनओं का भी शिलान्यास कर झारखंड सरकार को तोहफा देंगे। प्रधानमंत्री के विस्तृत कार्यक्रम में रेलवे दोहरीकरण के गढ़वा-माहुरिया डबल लाइन परियोजना, हंसडीहा-गोड्‌डा विद्युतीकरण योजना समेत खैराटुंडा से गोरहर की सिक्स लेन परियोजना (एनएच-2), कैराटुंडा से बरवड्‌डा सिक्स लेन एनएच का विकास कार्य का उद्घाटन शामिल है। इसके अलावा रांची से महुलिया (एनएच-33) के फोर लेनिंग, चौका से सहेरबेड़ा पैकेज-3 के फोर लेन सड़क का भी प्रधानमंत्री उदघाटन करनेवाले हैं। बरही और बोकारो में नये एलपीजी प्लांट के उद्घाटन की भी सूचना है।  ये परियोजनों 10270 करोड़ रुपये की हैं। 

Latest Videos

12 परियोजनाओं का होगा शिलान्यास
पीएम 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसमें गोड्‌डा कोच मेंटेंनेंस रेलवे डिपो, रेलपे के जसीडीह बाइपास न्यू लाइन, रांची स्टेशन का री डेवलपमेंट भी शामिल है। राजधानी के इटकी में रेलवे ओवर ब्रिज कार्य का शिलान्यास कार्यक्रम के अलावा इलीवेटेड कोरिडोर जो कचहरी चौक से पिस्का मोड़ तक के बीच का इलाका है, उसकी नींव भी पीएम की तरफ से रखी जायेगी। 

250 बेड का देवघर एम्स का उद्घाटन, 2019 में शुरू हुआ था बनना, इस साल होगा तैार
देवघर में फिल्हाल 237 एकड़ की जमीन पर 250 बेड के एम्स का उद्घाटन किया जाना है। इसके लिए स्थायी परिसर का निर्माण 2019 में शुरू हुआ था। इस साल इसका निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है। एम्स देवघर की ओपीडी 24 अगस्त 2021 से शुरू हो चुकी है। देवघर में नया एम्स स्थापित करने का उद्देश्य क्षेत्र में सस्ती और विश्वसनीय स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। इसके साथ यहां के लोगों को स्नात्क स्नातक और स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण में आत्मनिर्भर बनाना है। 

देवघर में रोड शो व जनसभा के बाद, बाबा की पूजा करेंगे पीएम मोदी....
प्रधानमंत्री 12 जुलाई को देवघर में रोड शो और जनसभा को संबोधित करेंगे। दोनों कार्यक्रमों के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है। पीएम के जनसभा में एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। रोड शो में काफी भीड़ उमड़ने वाली है। रोड शो एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर तक चलेगा। पीएम मोदी करीब 20 मीनट तक बाबा मंदिर में रूक कर पूजा अर्चना करेगे। इसे लेकर मंदिर में साफ-सफाई जोर-शोर से चल रही है।

यह भी पढे़ं-अरुण जेटली मेमोरियल लेक्चर में पीएम मोदी-हम reforms को necessary evil नहीं बल्कि win-win choice मानते

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts