गजब कर दिया CM साहब, PM करते रह गए इंतजार, सोरेन ने पहले ही ऑक्सीजन प्लांट का कर दिया उद्घाटन

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का उद्घाटन किया तो सियासी बवाल मच गया है। भाजपा ने कहा कि प्रधानमंत्री से पहले ही उदघाटन करना समझ से परे है। सोरेन ने केंद्र सरकार की पहल से झारखंड से रवाना होने वाली ऑक्सीजन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर अपनी पीठ थपथपाई थी।

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) चर्चा में हैं। उन्होंने पीएम केयर फंड (PM Care Fund) से लगाए गए ऑक्सीजन प्लांट (Oxygen Plant) का उद्घाटन कर दिया। जबकि इनका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुरुवार को करना था। ऐसे में भाजपा और राज्य सरकार आमने-सामने आ गई। भाजपा ने आरोप लगाया कि सोरेन ने प्रधानमंत्री का अपमान किया है। पार्टी ने एक कहावत ‘माल महाराज का, मिर्जा खेले होली’ के जरिए भी हेमंत सरकार (Hemant Government) पर तंज कसा। PM CARES को बार-बार बदनाम करने के बाद, विपक्ष ने PM CARES ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन किया और इसका श्रेय खुद लिया।

दरअसल, सीएम सोरेन ने राज्य में कई स्वास्थ्य सुविधाओं का उद्घाटन किया था। इसमें पीएम केयर्स फंड से 19 जिलों में 27 जगहों पर लागए गए ऑक्सीजन प्लांट भी शामिल थे। पीएम इसका गुरुवार को देशभर में एकसाथ वर्चुअल उद्घाटन करने जा रहे हैं। लेकिन, उससे पहले ही सोरेन ने फीता काट दिया। इसलिए भाजपा ने सरकार के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया। वहीं, सोरेन की पार्टी झामुमो का कहना था कि जब आवश्यक वस्तुओं में ऑक्सीजन आता है तो इसके उदघाटन के मुहूर्त का इंतजार नहीं किया जा सकता है।

Latest Videos

संजय सेठ बोले- एक दिन पहले उदघाटन करना समझ से परे..
रांची से भाजपा सांसद संजय सेठ ने कहा कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ऐसा करके पीएम का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट किया- कोरोना के विरुद्ध लड़ाई को अंतिम रूप देते हुए PMCares Fund से बने PSA Plant का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्रीजी कल करने वाले हैं। झारखण्ड में भी ऐसे 27 PSA का निर्माण हुआ है। माननीय प्रधानमंत्री के लोकार्पण तिथि से एक दिन पूर्व राज्य सरकार द्वारा लोकार्पण किया जाना समझ से परे है।

CM हेमंत सोरेन ने किया मोदी पर तंज, जवाब में बीजेपी नेता ने कहा- आप एक फेल मुख्यमंत्री हैं

ये लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का अपमान, नहीं सहेंगे
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा- मुख्यमंत्री जी, आखिर आप करना क्या चाह रहे हैं? यह लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं का अपमान है। जब राष्ट्रस्तर पर एक साथ लोकार्पण होना तय हुआ तो फिर झारखण्ड सरकार के द्वारा ऐसा किया जाना, सीधे-सीधे माननीय प्रधानमंत्री जी का अपमान है। माननीय प्रधानमंत्री का अपमान..नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे।

 

सोरेन की ये सस्ती लोकप्रियता: आदित्य साहू
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा- 7 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा पूरे देश में स्थापित पीएम केयर फंड से लगे ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन निर्धारित है। फिर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने क्यों जल्दबाजी दिखाते हुए इससे एक दिन पहले ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन कर दिया। उन्होंने इसे सस्ती लोकप्रियता बताया और कहा- भाजपा मुख्यमंत्री के इस कदम की निंदा करती है। उन्होंने बताया कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों ने इस उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार करने का फैसला लिया है।

झारखंड़ में मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को दी सौगात, अब विदेश में पढ़ सकेगा हर किसी का बच्चा

पहले भी राज्य और केंद्र सरकार में विवाद
बता दें कि इससे पहले भी राज्य सरकार और केंद्र के बीच मसलों पर टकराव देखने को मिला है। इन विवादों में सरना धर्म कोड, जातीय जनगणना जैसे बड़े विवाद शामिल हैं। फंड को लेकर भी राज्य सरकार आपत्ति जता चुकी है। ऐसे में हेमंत सोरेन का ये कदम उसका जवाब माना जा रहा है। हालांकि, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने अभी इस मामले में प्रतिक्रिया नहीं दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'