रेलवे ने हनुमान जी को थमाया मंदिर खाली करने का नोटिस, वायरल हुआ तो बोले- सुधारेंगे गलती

Published : Oct 12, 2022, 07:04 PM ISTUpdated : Oct 12, 2022, 07:11 PM IST
रेलवे ने हनुमान जी को थमाया मंदिर खाली करने का नोटिस, वायरल हुआ तो बोले- सुधारेंगे गलती

सार

रेलवे ने एक मंदिर हटाने के लिए हनुमान जी के नाम नोटिस जारी कर दी और उसे बाकायदा हनुमान जी की मंदिर के बाहर चस्पा कर दिया गया। नोटिस में कहा गया कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करके बना है।

धनबाद(jharkhand). झारखंड के धनबाद में रेलवे का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। यहां रेलवे ने एक मंदिर हटाने के लिए हनुमान जी के नाम नोटिस जारी कर दी और उसे बाकायदा हनुमान जी की मंदिर के बाहर चस्पा कर दिया गया। नोटिस में कहा गया कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करके बना है। नोटिस मिलने के 10 दिन के भीतर मंदिर हटा लें अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामला सुर्ख़ियों में आया तो रेलवे ने अपनी गलती सुधारने की बात कही है। 

मामला धनबाद के बेकारबांध इलाके का है। खटीक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली कराने के लिए नोटिस चिपकाया है। रेलवे ने अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के लिए कहा है। इसी बीच वहां स्थित एक हनुमान मंदिर में भी रेलवे ने नोटिस लगाया है। मामला जब मीडिया की सुर्खियां बना तो अधिकारियों ने कहा कि ये मानवीय भूल है। नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है। इसमें सुधार किया जाएगा। आगे से ऐसी गलती ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। किसी की भावनाओं को आहत करना विभाग का मकसद नहीं था, हमें बस जमीन से अतिक्रमण हटाना था ।

300 से ज्यादा झुग्गियों को हटाने की जारी हुई है नोटिस 
बता दें कि बेकारबांध के खटीक मोहल्ले में लम्बे समय से सैकड़ों लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर वर्षों से पानी फल, मछली, सब्जी बेचने जैसे छोटे कारोबार करते हैं। बताया जा रहा है कि ये पूरी बस्ती रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है। रेलवे की टीम ने मोहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है। 
 

PREV

झारखंड की सरकार, खनन-उद्योग, आदिवासी क्षेत्रों की खबरें, रोजगार-विकास परियोजनाएं और सुरक्षा अपडेट्स पढ़ें। रांची, जमशेदपुर, धनबाद और ग्रामीण इलाकों की ताज़ा जानकारी के लिए Jharkhand News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — विश्वसनीय स्थानीय रिपोर्टिंग सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

2013 के बाद पहली बार, झारखंड में बैलेट पेपर से होंगे निकाय चुनाव
Ranchi के 10 बेस्ट स्कूल, जहां से हर साल निकलते हैं टॉपर्स