रेलवे ने हनुमान जी को थमाया मंदिर खाली करने का नोटिस, वायरल हुआ तो बोले- सुधारेंगे गलती

रेलवे ने एक मंदिर हटाने के लिए हनुमान जी के नाम नोटिस जारी कर दी और उसे बाकायदा हनुमान जी की मंदिर के बाहर चस्पा कर दिया गया। नोटिस में कहा गया कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करके बना है।

Ujjwal Singh | Published : Oct 12, 2022 1:34 PM IST / Updated: Oct 12 2022, 07:11 PM IST

धनबाद(jharkhand). झारखंड के धनबाद में रेलवे का एक अजीबोगरीब कारनामा सामने आया है। यहां रेलवे ने एक मंदिर हटाने के लिए हनुमान जी के नाम नोटिस जारी कर दी और उसे बाकायदा हनुमान जी की मंदिर के बाहर चस्पा कर दिया गया। नोटिस में कहा गया कि आपका मंदिर रेलवे की जमीन पर अवैध कब्जा करके बना है। नोटिस मिलने के 10 दिन के भीतर मंदिर हटा लें अन्यथा आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामला सुर्ख़ियों में आया तो रेलवे ने अपनी गलती सुधारने की बात कही है। 

मामला धनबाद के बेकारबांध इलाके का है। खटीक बस्ती में रेलवे ने अपनी जमीन खाली कराने के लिए नोटिस चिपकाया है। रेलवे ने अवैध झुग्गी-झोपड़ियों को हटाने के लिए कहा है। इसी बीच वहां स्थित एक हनुमान मंदिर में भी रेलवे ने नोटिस लगाया है। मामला जब मीडिया की सुर्खियां बना तो अधिकारियों ने कहा कि ये मानवीय भूल है। नोटिस में गलती से हनुमान जी का नाम लिख दिया गया है। इसमें सुधार किया जाएगा। आगे से ऐसी गलती ना हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा। किसी की भावनाओं को आहत करना विभाग का मकसद नहीं था, हमें बस जमीन से अतिक्रमण हटाना था ।

Latest Videos

300 से ज्यादा झुग्गियों को हटाने की जारी हुई है नोटिस 
बता दें कि बेकारबांध के खटीक मोहल्ले में लम्बे समय से सैकड़ों लोग झुग्गी-झोपड़ी बनाकर वर्षों से पानी फल, मछली, सब्जी बेचने जैसे छोटे कारोबार करते हैं। बताया जा रहा है कि ये पूरी बस्ती रेलवे की जमीन पर अवैध रूप से बनाई गई है। रेलवे की टीम ने मोहल्ले में सभी घरों को अवैध कब्जा बताकर खाली करने का नोटिस चिपका दिया है। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों