झारखंड के युवाओं को अग्नीवीर बन देश की सेवा करने का सुनहरा मौका, 5 से 22 सितबर तक रांची में होगी रैली भर्ती

सेना में नौकरी करने वाले झारखंड के युवाओं  के लिए खुशखबरी है, अग्निपथ योजना के तहत रांची में पहली रैली भर्ती की जाएगी, जो 5 से 22 सितंबर तक रहेगी। इसके फार्म भरने की लास्ट डेट 3 अगस्त है। इसके एडमिट कार्ड 20 अगस्त से मिलने लगेगे।

रांची. केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती प्रक्रिया के लिए अग्नीवीर योजना लागू की गई। इसको लेकर देशभर में विरोध प्रदर्शन भी हुए। कई जगहों में ट्रेनों को जला दिया गया। विरोध में शामिल युवाओं ने सरकारी संपत्तियों को नुकसान भी पहुंचाया। लेकिन  सरकार द्वारा योजना के बारे में लोगों को जागरूक किए जाने के बाद अब माहौल शांत है, और युवा सेना में जाने की तैयारी में जुट गए है। सरकार ने जल-थल और वायु सेना तीनों स्तर पर अग्नीवीरों की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसी क्रम में अब झारखंड के युवाओं के पास भी अग्नीवीर योजना के तहत सेना में भर्ती होने का सुनहरा मौका है। राज्य के सभी 24 जिलों में भर्ती  प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए पांच जुलाई से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा चुके है, जो तीन अगस्त तक चलेगा।

रैली में शामिल होने के लिए क्या करें युवा
राज्य के युवाओं के पास सुनहरा मौका है। प्रदेश के युवाओं को इंडियन आर्मी की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अग्निवीर की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वेबसाइट पर भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके बाद उनका एडमिट कार्ड मिलेगा। प्रवेश पत्र को प्रिंट करा कर युवा भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं। बहाली के समय अभ्यर्थियों को रैली का एडमिट कार्ड, मैट्रिक/12 वीं का पंजीकरण कार्ड, प्रवेश पत्र, मूल अंक तालिका, बोर्ड का प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, एनसीसी तथा स्पोर्ट्स सर्टिफिकेट, 20  रंगीन फोटो साथ में लाने होंगे।

Latest Videos

रांची में होगी रैली भर्ती
राज्य की राजधानी रांची में पांच अगस्त से 22 सितंबर तक मोहराबादी मैदान में भर्ती रैली का आयोजन होगा। अभ्यथिर्यों को 20 अगस्त से उनके इमेल आईडी पर प्रवेश पत्र मिलना शुरू हो जाएंगे। एडमिट कार्ड के माध्यम से राज्य के अभ्यर्थी रांची में होने वाली भर्ती रैली में शामिल हो सकते हैं। भर्ती के दौरान ट्रेनों और बसों में होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार द्वारा सुरक्षा व अन्य इंतजामों के लिए जिला प्रशासन से भी मदद लेगी।

पांच श्रेणियों के लिए होगी भर्ती
रांची में होने वाली रैली में पांच श्रेणियों के लिए अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। ये श्रेणियां हैं - अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर स्टोरकीपर, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास। सभी श्रेणियों की बहाली में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों की जन्मतिथि 1 अक्टूबर 1999 से 1 अप्रैल 2005 के बीच होनी चाहिए।

विभिन्न श्रेणियों के लिए इस प्रकार है, न्यूनतम एजुकेशनल क्वालिफिकेशन
अग्निवीर जनरल ड्यूटी : न्यूनतम अंक 45 प्रतिशत अंक के साथ मैट्रिक में उत्तीर्ण

अग्निवीर स्टोरकीपर : न्यूनतम अंक 60 फीसदी अंक के साथ 10+2 किसी भी स्ट्रीम में 

अग्निवीर टेक्निकल : 10+2 साइंस, न्यूनतम अंक 50% के साथ पास

अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास : हर विषय में न्यूनतम 33% अंकों के साथ मैट्रिक पास

अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास : हर विषय में न्यूनतम 33% अंकों के साथ 8वीं पास

दलालों से बचकर रहने की सलाह
सेना की ओर से अभ्यर्थियों को दलालों से बच कर रहने की सलाह जारी की गई है। सैन्य अधिकारियों का कहना है कि सेना में भर्ती की प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होती है। इसलिए अभ्यर्थी किसी के बहकावे में न आएं। अगर बहाली के नाम पर कोई रुपए मांगता है, या अन्य किसी चीज की मांग करता है तो उनके बहकावे में ना आए और इसकी शिकायत करें।

देशभर से वायुसेना के लिए 7.50 लाख आवेदन, अब तक के सर्वाधिक
भारतीय वायुसेना को अग्निपथ भर्ती योजना के तहत मंगलवार तक करीब 7.50 लाख आवेदन मिले। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 जून से शुरू हुआ और 5 जुलाई को पूरा हुआ। इस दौरान 7,49,899 आवेदन मिले हैं। यह वायुसेना के किसी भी भर्ती चक्र में मिले आवेदन का सबसे बड़ा आंकड़ा है। इससे पहले वायुसेना में अधिकतम 6,31,528 आवेदन आए थे। 

आपको बता दें कि सरकार ने 14 जून को अग्निपथ योजना का ऐलान किया था। इसके तहत साढ़े 17 से 21 साल आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए सशस्त्र बलों में भर्ती किया जाएगा। इनमें से 25% को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा। इसके खिलाफ देश के कई हिस्सों में हिंसक प्रदर्शन हुए थे। सरकार ने 16 जून को भर्ती की ऊपरी आयु सीमा इस बार के लिए 21 साल से बढ़ाकर 23 साल कर दी थी।

यह भी पढ़े- रांची हिंसा में बड़ा खुलासा: उपद्रव मचाने दूसरे राज्य से आई थी टीम, बांटे गए थे पोस्टर, कौम की कसम देकर उकसाया 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच