जांच में यह साबित हुआ तो सभी प्राधानाचार्यों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु की जाएगी। राज्य के विभिन्न जिलों के 519 सामान्य स्कूलों को उर्दू स्कूल बनाकर रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी देने के मामले में विभाग ने एक्शन लिया है।
रांची. झारखंड के कई स्कूलों में शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश करने के मामले में शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य के विभिन्न जिलों के 519 सामान्य स्कूलों को उर्दू स्कूल बनाकर रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी देने के मामले में विभाग ने 519 सामान्य स्कूलों की प्रबंधन समितियां भंग कर दी हैं। जिन स्कूलों में प्रार्थना बदली गई है वहां के प्राधानाचार्यों को सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का दोषी माना जाएगा। अगर जांच में यह साबित हुआ तो सभी प्राधानाचार्यों को निलंबित कर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरु की जाएगी। 7 अगस्त को शिक्षा सचिव ने इन स्कूलों की जांच करवाई। शिक्षा सचिव ने कहा कि सामान्य स्कूलों में शुक्रवार को छुट्टी देना गंभीर बात है। जो नियमों के खिलाफ था।
विद्यालय प्रबंधन समितियों पर संदेह
शिक्षा विभाग का मानना है कि पूरे प्रकरण में विद्यालय प्रबंधन समितियां संदेह के घेरे में हैं। विद्यालय प्रबंधन समितियों के दवाब के कारण ही यह स्थिति बनी। समितियों के इस गलत रवैये के बारे में प्राधानाचार्य, कलस्टर रिसोर्स पर्सन और ब्लॉक रिसोर्स पर्सन की ओर से शिक्षा अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं दी गई। यू डायस पर भी बच्चों का नाम गलत चढा दिया। विभाग को यह भी शिकायत मिली है कि कई स्कूलों के बारे में जानकारी होने के बाद भी शिक्षा अधिकारियों ने कोई कदम नहीं उठाया।
क्या है शिक्षा सचिव का निर्देश
शिक्षा विभाग के सचिव ने निर्देश जारी किया है कि शुक्रवार को सामान्य स्कूलों को खोलने पर केस दर्ज किया जाएगा। ऐसा करने वालों को समाजिक सौहार्द बिगाड़ने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का दोषी माना जाएगा। साथ ही शिक्षा सचिव ने सामान्य स्कूलों के नाम में जोड़ा गया उर्दू शब्द अविलंब हटाए जाने और किसी भी परिस्थिति में रविवार को शैक्षणिक गतिविधियां ना चलाने का निर्देश जारी शिक्षा सचिल ने किया है।
कितने सामान्य स्कूलों में शुक्रवार को हो रही छुट्टी
राज्य के देवघर में 175, दुमका में 28, रामगढ़ में 2, कोडरमा में 2, चतरा में 11, गिरीडीह में 70, रांची में 3, गुमला में 1, सिमडेगा में 4. पूर्वी सिंहभूम में 5, जामताड़ा में 47, गोड्डा में 88, साहिबगंज में 8, पलामू में 50, लातेहार में 14 और गढवा जिला में 10 सामान्य स्कूलों में रविवार की जगह शुक्रवार को छुट्टी हो रही है।
इसे भी पढ़ें- 1 महीने में नहीं सुलझा केस तो प्रमोशन होंगे वापस, झारखंड हाईकोर्ट के आदेश से मची खलबली, जानिए वो फैसला