चलती बाइक के हैंडल में सांप लिपटा देखकर बाइकर के कांप उठे हाथ-पैर, दिमाग पड़ गया सुन्न

बारिश के मौसम में बाइक, जूते आदि को लेकर सतर्क रहें...खासकर घर के बाहर पड़ीं चीजों को उठाने से पहले एक बार ठोंक-बजाकर जरूर देख लें, क्योंकि हो सकता है कि उसमें सांप घुसा बैठा हो। बारिश का पानी बिलों में घुस जाने के कारण सांप सूखे और सुरक्षित स्थलों की तलाश करते हैं। वे बाइक में छुप जाते हैं, क्योंकि उन्हें वहीं गर्मी मिलती है। जूते-कपड़े आदि भी सांप अकसर बैठे मिल जाते हैं। यह मामला इसी से जुड़ा है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 11, 2020 5:55 AM IST / Updated: Sep 11 2020, 04:28 PM IST

रांची, झारखंड.  मानसून में सांप निकलने की घटनाएं ज्यादा होती हैं। बिलों में पानी भरने से सांप सुरक्षित और सूखे स्थलों की ओर भागते हैं। सांप के काटे जाने से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बारिश में अधिक होता है। इसलिए इस मौसम में सांपों को लेकर सतर्क रहने की जरूरत है। बाइक, जूते आदि को लेकर सचेत रहें...खासकर घर के बाहर पड़ीं चीजों को उठाने से पहले एक बार ठोंक-बजाकर जरूर देख लें, क्योंकि हो सकता है कि उसमें सांप घुसा बैठा हो। यह मामला खलारी स्थित डकरा का है। यहां अपने काम से घर लौट रहे शख्स को अचानक बाइक के हैंडल के नीचे कुछ अजीब-सी सरसराहट महसूस हुई। उसने देखा, तो होश उड़ गए। वहां एक सांप लिपटा था। सांप देखकर शख्स को जैसे सांप सूंघ गया। एक पल तो उसका दिमाग ही सुन्न हो गया। क्योंकि गाड़ी अपनी रफ्तार से आगे जा रही थी। अचानक उसने हिम्मत करके ब्रेक मारे और गाड़ी छोड़कर दूर भाग खड़ा हुआ। उसे इस तरह भगाते देखकर लोग इकट्टा हुए और सांप को बाइक से निकाला गया।

Latest Videos

बड़ी मुश्किल से बाइक से निकला सांप...
मंगरू मियां केडीएच(कर्णपुरा देवरखंड परियोजना) में काम करते हैं। वे बुधवार रात आफिस में कर्मचारियों की अटेंडेंस बनाकर घर लौट रहे थे। उन्होंने बाइक स्टार्ट की और घर के लिए निकल पड़े। वे कुछ दूर पहुंचे थे कि हाथों के नीचे सरसराहट महसूस हुई। बाद में लोगों की मदद से सांप को बाइक से निकाला गया। जब वो झाड़ियों में जाकर गुम हुआ, तब मंगरू मियां की जान में जान आई।

Share this article
click me!

Latest Videos

New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल
सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन